Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Aurangabad News: सदर अस्पताल से थम नहीं रही नलों की चोरी, अब तक 100 नल हुए गायब; सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 05:29 AM (IST)

    औरंगाबाद के सदर अस्पताल से 100 से अधिक नल चोरी हो गए जिससे अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। नए बने नौ मंजिला भवन से ब्रांडेड नल गायब हैं और चार माह पहले हुई इस चोरी की प्राथमिकी भी दर्ज नहीं हुई है। वहीं नबीनगर में चोरों ने प्रखंड कार्यालय से लोहे का गेट चुरा लिया जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है।

    Hero Image
    सदर अस्पताल से करीब 100 नल की चोरी, सुरक्षा पर सवाल (जागरण फोटो)

    जागरण संवाददाता, औरंगाबाद। नगर थाना क्षेत्र में स्थित सदर अस्पताल से 100 से अधिक नल एवं सामान चोरी का मामला सामने आया है। चोरों ने अस्पताल के नवनिर्मित नौ मंजिला भवन और किचेन-लांड्री भवन से ब्रांडेड नल गायब किए हैं। चोरी की इस घटना से सदर अस्पताल की सुरक्षा पर सवाल उठ रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल के एक कर्मी ने बताया कि करीब 100 नल की चोरी की गई है। वास बेसिन में लगे अधिकांश नल गायब है। घटना से अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है क्योंकि अस्पताल की सुरक्षा में दिन-रात करीब 40 निजी गार्ड तैनात रहते हैं।

    चार माह पहले हुई चोरी, प्राथमिकी तक नहीं

    सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि उन्होंने एक सप्ताह पहले डीएस का प्रभार लिया है। नल चोरी की सूचना उन्हें अस्पताल प्रबंधक से मिली है। चोरी करीब चार माह पहले हुई थी लेकिन अब तक इसकी गिनती नहीं कराई गई है और न ही थाना में प्राथमिकी हुई है। अस्पताल प्रबंधक नल की सही संख्या का आकलन कर रहे हैं।

    बिना उपयोग के पड़ा है भवन

    नौ मंजिला भवन का फरवरी माह में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उद्घाटन किया था। सात माह बीत गए परंतु अब तक भवन का उपयोग नहीं हो रहा है। केवल प्रथम तल का इस्तेमाल किया जा रहा है।

    लिफ्ट बंद है और बिजली कनेक्शन नहीं है। ऐसे में चोरी की वारदात ने सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। उपयोग नहीं होने से भवन की उपयोगिता अबतक नहीं हो रही है। मरीजों को अबतक इस भवन का लाभ नहीं मिला है।

    नबीनगर प्रखंड कार्यालय का गेट ले गए चोर

    नबीनगर में चोरी की बड़ी घटना सामने आई है। चोरों ने शनिवार की रात्रि प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर से मुख्य द्वार का भारी लोहे का गेट चुराकर ले भागे हैं। रविवार को घटना की प्राथमिकी थाना में कराई गई है। अब तक पुलिस इस घटना का राजफाश नहीं कर सकी है।

    comedy show banner
    comedy show banner