Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वार्ड व पंच सदस्य का अधिकार बचाओ सम्मेलन सात को

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 28 Jan 2022 11:59 PM (IST)

    संवाद सहयोगीकरपीअरवल प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रांगण में बिहार प्रदेश वार्ड सदस्य व पंच सदस्य ...और पढ़ें

    Hero Image
    वार्ड व पंच सदस्य का अधिकार बचाओ सम्मेलन सात को

    संवाद सहयोगी,करपी,अरवल:

    प्रखंड मुख्यालय स्थित प्रांगण में बिहार प्रदेश वार्ड सदस्य व पंच सदस्य संघ सह लोकतंत्र रक्षा अभियान समिति के प्रखंड कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय प्रसाद ने की तथा संचालन जिला अध्यक्ष असलम मंसूरी ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से सात फरवरी को वार्ड सदस्य पंच सदस्य अधिकार बचाओ सम्मेलन करपी प्रखंड मुख्यालय में करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश अध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि पंचायत मुख्यालय एवं ग्राम कचहरी में बैठक आयोजित करने के बजाए मुखिया एवं सरपंच अपने घरों में बैठक करते हैं, जो गलत है। नल जल योजना में धांधली करने वाले एजेंसियों पर एफआइआर दर्ज हो। आवास सहायक, पंचायत सचिव तथा अफसरशाही पर रोक लगे। वक्ताओं ने वार्ड पंच सदस्यों का नियमित वेतन 15 हजार रुपये करने, मासिक भत्ता 1000 रुपये, यात्रा भत्ता 800 रुपये तथा आजीवन पेंशन 10 हजार रुपये करने की मांग की। बैठक में 17 सूत्री मांगों के समर्थन में जन आंदोलन तेज करने का निर्णय लिया गया। मौके पर विकास कुमार, विगन राजवंशी, कमलेश पासवान, राजेश कुमार,सुदामा भगत, महेंद्र कुमार, सेवक सिंह ,सत्येंद्र बिद, अजीत कुमार आदि मौजूद रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कलेर थानाध्यक्ष की कार्यप्रणाली से पुलिस पर बढ़ा लोगों का विश्वास

    संवाद सहयोगी, कलेर, अरवल :

    अपने कर्तव्यों का बेहतर निर्वहन करने के लिए कलेर थानाध्यक्ष को पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन एवं जिला पदाधिकारी जे प्रियदर्शनी द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जनवरी 2021 से जनवरी 2022 के दौरान अपराध नियंत्रण व अवैध शराब की बरामदगी तथा इन धंधों में संलिप्त आरोपितों की गिरफ्तारी करने पर थानाध्यक्ष को यह सम्मान दिया गया है। उक्त अवधि में थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के द्वारा कुल 51000 लीटर विदेशी शराब ,805 लीटर देशी शराब जब्त किया गया है। साथ ही अबतक 77 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करते हुए 33 वाहनों को जब्त किया गया है। एसपी एवं जिला पदाधिकारी ने थानाध्यक्ष की कार्यप्रणाली की प्रशंसा करते हुए कहा कि कठिन मेहनत व लगन से अपराध नियंत्रण को लेकर थानाध्यक्ष द्वारा सराहनीय कार्य किया गया है, इससे जिले में अपराध में कमी आई है और लोगों का पुलिस पर विश्वास और बढ़ा है।