Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरवल में आवास सहायक को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी ने दबोचा, बिचौलियों के नाम भी बताए

    प्रखंड मुख्यालय से पुराण पंचायत में तैनात आवास सहायक सुनील कुमार को दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। इस संबंध में पुराण पंचायत निवासी भूषण कुमार के द्वारा निगरानी विभाग में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाया और आवास सहायक को रिश्वत के पैसे लेते हुए रंगे हाथ करपी प्रखंड मुख्यालय से दबोच लिया।

    By Digital Desk Edited By: Akshay Pandey Updated: Mon, 16 Jun 2025 01:15 PM (IST)
    Hero Image
    निगरानी की टीम के साथ आरोपित (लाल घेरे में)। सौः विभाग।

    जागरण संवाददाता, अरवल। जिले के करपी प्रखंड में पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने प्रखंड मुख्यालय से पुराण पंचायत में तैनात आवास सहायक सुनील कुमार को दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आवास योजना के तहत लाभार्थियों से पैसे की मांग आवास सहायक के द्वारा की जा रही थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुराण पंचायत निवासी भूषण कुमार के द्वारा निगरानी विभाग में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज करने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाया और आवास सहायक को रिश्वत के पैसे लेते हुए रंगे हाथ करपी प्रखंड मुख्यालय से दबोच लिया।

    सर्किट हाउस लाकर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने कई बिचौलियों के नाम भी बताए हैं। आवास सहायक जिला मुख्यालय के वासिलपुर गांव का निवासी है। निगरानी के धावा दल में डीएसपी शिवकुमार शाह, इंस्पेक्टर जहांगीर अंसारी, सब इंस्पेक्टर ऋषिकेश कुमार, दिग्विजय सिंह, राहुल कुमार शामिल थे।