अरवल में आवास सहायक को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते निगरानी ने दबोचा, बिचौलियों के नाम भी बताए
प्रखंड मुख्यालय से पुराण पंचायत में तैनात आवास सहायक सुनील कुमार को दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। इस संबंध में पुराण पंचायत निवासी भूषण कुमार के द्वारा निगरानी विभाग में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाया और आवास सहायक को रिश्वत के पैसे लेते हुए रंगे हाथ करपी प्रखंड मुख्यालय से दबोच लिया।
जागरण संवाददाता, अरवल। जिले के करपी प्रखंड में पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने प्रखंड मुख्यालय से पुराण पंचायत में तैनात आवास सहायक सुनील कुमार को दस हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। आवास योजना के तहत लाभार्थियों से पैसे की मांग आवास सहायक के द्वारा की जा रही थी।
पुराण पंचायत निवासी भूषण कुमार के द्वारा निगरानी विभाग में इसकी शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत दर्ज करने के बाद निगरानी विभाग की टीम ने जाल बिछाया और आवास सहायक को रिश्वत के पैसे लेते हुए रंगे हाथ करपी प्रखंड मुख्यालय से दबोच लिया।
सर्किट हाउस लाकर उससे पूछताछ की गई। पूछताछ में उसने कई बिचौलियों के नाम भी बताए हैं। आवास सहायक जिला मुख्यालय के वासिलपुर गांव का निवासी है। निगरानी के धावा दल में डीएसपी शिवकुमार शाह, इंस्पेक्टर जहांगीर अंसारी, सब इंस्पेक्टर ऋषिकेश कुमार, दिग्विजय सिंह, राहुल कुमार शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।