Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अस्पताल के लिए जमीन दान करेंगे भोजपुरी स्टार किजर के उदय श्रीवास्तव

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jun 2022 10:51 PM (IST)

    भोजपुरी स्टार किजर थाना क्षेत्र के हेलालपुर गांव निवासी उदय श्रीवास्तव अपनी पंचायत इब्राहिमपुर में अस्पताल के लिए सरकार को जमीन दान करेंगे।

    Hero Image
    अस्पताल के लिए जमीन दान करेंगे भोजपुरी स्टार किजर के उदय श्रीवास्तव

    संवाद , सहयोगी , किजर , अरवल :

    भोजपुरी स्टार किजर थाना क्षेत्र के हेलालपुर गांव निवासी उदय श्रीवास्तव अपनी पंचायत इब्राहिमपुर में अस्पताल के लिए सरकार को जमीन दान करेंगे। अपने गांव आए उदय श्रीवास्तव ने कहा कि यहां लोगों की स्वास्थ्य सुविधा के लिए एक सरकारी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोला जाना चाहिए। इसके लिए वे जिला प्रशासन को अपनी जमीन दान करना चाहते हैं। ताकि मेरे गांव एवं आसपास के लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया हो सके।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से अपनी संघर्ष गाथा भी साझा की। उन्होंने बताया कि वे अब तक लगभग 300 फिल्मों और धारावाहिकों में काम कर चुके हैं। उनकी प्रारंभिक शिक्षा पांचवीं तक हेलालपुर गांव और सातवीं तक की पढ़ाई किजर मध्य विद्यालय से पूरी की। मैट्रिक से स्नातकोत्तर तक की शिक्षा पटना से की। पटना में ही पढ़ने के दौरान ऑल इंडिया रेडियो बाल मंडली पटना में प्रोग्राम देते थे। वर्ष 1980 में गांधी फिल्म की शूटिग के दौरान निर्देशक रिचर्ड ऐटेनब्रो ने एक होटल में साक्षात्कार के बाद छोटी सी भूमिका दी थी, जिसमें मेरा महज एक मिनट का ²श्य था। यही से फिल्म जगत में आगे बढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ। मुंबई चला गया। वहां 12 वर्षों तक थिएटर में काम किया। इसके बाद भोजपुरी फिल्म बलमा नादान में खलनायक का रोल मिला। फिर भोजपुरी फिल्म सांची पिरितिया हमार, कजरी में मुख्य विलेन का रोल मिला। इसके बाद बिहारी बाबू, धरती कहे पुकार भोजपुरी फिल्म में शत्रुघ्न सिन्हा और अजय देवगन के साथ काम करने का मौका मिला। गुलशन कुमार की धारावाहिक शिव पुराण में नंदी का रोल किया। 10-12 फिल्में रिलीज होने वाली है। प्रसिद्ध धारावाहिक बंधन टूटेगा में घर के मुखिया की भूमिका की।

    उन्होंने युवाओं से अपील करते हुए कहा कि समय का सदुपयोग करें। लक्ष्य निर्धारित कर उसी पर रात दिन काम करें, सफलता आपके कदम चूमेगी। उन्होंने शायराना अंदाज में कहा कि कुछ भी नहीं है मुश्किल अगर ठान लीजिए, बस एक बार मेरा कहा मान लीजिए।