समय से व निर्धारित मूल्य पर किसानों को उपलब्ध कराएं खाद : कृषि मंत्री
अरवल। समाहरणालय में बिहार के कृषि मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की। डीएम ने योजनाओं की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराई। मंत्री ने किसानों के हित में ससमय एवं निर्धारित मूल्य पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। खाद आवंटन किए जाने पर बल दिया। कहा कि विक्रेताओं के स्टाक की औचक जांच करें।
अरवल। समाहरणालय में बिहार के कृषि मंत्री सह जिला प्रभारी मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने सोमवार को सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की समीक्षा की। डीएम ने योजनाओं की अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराई। मंत्री ने किसानों के हित में ससमय एवं निर्धारित मूल्य पर खाद की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। खाद आवंटन किए जाने पर बल दिया। कहा कि विक्रेताओं के स्टाक की औचक जांच करें। मंत्री ने कहा कि अगर खाद विक्रेता अनियमितता करते मिले तो उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करें। वर्तमान समय कृषि के लिए संवेदनशील है। पदाधिकारी किसानों के साथ सम्मान के साथ वार्ता करें एवं पदाधिकारी क्षेत्र का भ्रमण करते रहें। प्रखंडवार उर्वरक की मांग मंगलवार की सुबह 11 बजे तक विभाग को प्रेषित करने का निर्देश दिया।
पैदावार में वृद्धि की वजह से मिट्टी खराब हो रही है, इसलिए मृदा स्वास्थ्य का परीक्षण अतिआवश्यक है। मृदा स्वास्थ्य कार्ड का लक्ष्य पूरा करें। मुख्यमंत्री बागवानी मिशन का प्रचार प्रसार करें ताकि सभी किसान लाभांवित हो सके। उन्होंने कहा कि खाद्यान्न के उत्पादन में प्रति हेक्टेयर वृद्धि तथा प्रोक्योरमेंट का आकलन प्रस्तुत करें ताकि कृषि रोड मैप के आलोक में प्रगति की समीक्षा की जा सके।
डीएम ने गोदामों की कमी के बारे में मंत्री को अवगत कराया। मंत्री ने नए गोदाम के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। मंत्री ने कहा कि जरूरतमंदों का राशन कार्ड बनने में समस्याएं आती हैं। पदाधिकारी संवेदनशील होकर राशन कार्ड निर्गत करें। प्रखंड मुख्यालयों में माप-तौल की मशीन का अधिष्ठापन होना है। जनप्रतिनिधियों की मांग पर मंत्री ने डीपीआरओ को निर्देश देते हुए कहा कि नल जल योजना निर्माण में तोड़े गए गली सड़क को अतिशीघ्र निर्माण कराएं। प्रधानमंत्री आवास योजना से उन आवेदकों का नाम सूची में जोड़े जिनका नाम छूट गया है। कोविड परिस्थितियों से निकलने और आत्मनिर्भर व्यवहार के लिए निर्धारित लक्ष्यों का पूरा करने की जरूरत बताते हुए जिले के विकास के लिए आम लोगों के दुख-दर्द को महसूस कर कार्य करने का निर्देश दिया। इस मौके पर सांसद चन्देश्वर चंद्रवंशी,विधायक महानन्द सिंह, कुर्था विधायक बागी कुमार वर्मा,डीएम जे प्रियदर्शनी सहित अधिकारी उपस्थित थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।