Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नोटबंदी व कालेधन के नाम पर परेशान किए जा रहे देशवासी

    By Edited By:
    Updated: Tue, 03 Jan 2017 03:03 AM (IST)

    प्रदेश कमेटी के प्रवक्ता व जिले के सांगठनिक पर्यवेक्षक सुमन कुमार मल्लिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर नोटबंदी तथा कालेधन के नाम पर देशवासियों को परेशान किए जाने का आरोप लगाया।

    Hero Image

    अरवल। प्रदेश कमेटी के प्रवक्ता व जिले के सांगठनिक पर्यवेक्षक सुमन कुमार मल्लिक ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर नोटबंदी तथा कालेधन के नाम पर देशवासियों को परेशान किए जाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार अपने घोषित निर्देशों को बार-बार बदलकर आमजनों के सामने असमंजस की स्थिति कायम कर रही है। उनका कहना था कि पांच हजार से ज्यादा की रकम तीस दिसम्बर तक सिर्फ एकही बार जमा किया जा सकता है। वहीं दूसरी तरफ नगर लेनदेन पर ज्यादा टैक्स की भी घोषणा की गई है। जिलाध्यक्ष डॉ. धनंजय शर्मा की उपस्थिति में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि नोटबंदी के माध्यम से कालेधन समाप्त करने के नाम पर सरकार देशवासियों को गुमराह कर रही है। लोकसभा चुनाव में घोषित प्रधानमंत्री के उम्मीदवार मोदी विदेशों में जमा तथाकथित कालेधन को देश में लाने का वादा किया था। विदेशी बैंकों में जमा राशि भाजपा तथा संघ के लोगों का होने के कारण उसे भूलकर कठिन परिश्रम से पूंजी जमा करने वाले लोगों को हीं परेशान किया जा रहा है। उन्होने कहा कि कांग्रेस हमेशा काले धन का विरोध करती रही है लेकिन जिस तरीके से आम लोगों को परेशान रखे बिना और बिना किसी तैयारी के नोटबंदी से जनता की हो रही परेशानियों का पुरजोर विरोध करते भी आ रही है। प्रदेश प्रवक्ता ने कहा कि आंकड़ों के अनुसार अब तक अधिकांश नोट बैंकों में वापस आ चुके हैं। ऐसी परिस्थिति में मोदी सरकार नित्य नए नियमों को जनता पर लादकर नोटबंदी का कौन सा रूप देश के सामने लाना चाह रही है यह आमलोगों की समझ से परे हैं। उन्होंने कहा कि सच्चाई यह है कि चुनाव के दौरान किए गए वायदों पर विफल रहने के कारण उन्हें नोटबंदी की घोषणा करनी पड़ी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें