Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Arwal Accident News: कुर्था- टेकरी मार्ग पर बाइक की टक्कर से युवक की मौत, परिवार में मची चीख पुकार

    By Jagran NewsEdited By: Sanjeev Kumar
    Updated: Wed, 25 Oct 2023 08:06 AM (IST)

    बिहार के अरवल के कुर्था थाना क्षेत्र में मखदुमपुर गांव के समीप सड़क हादसे में 22 वर्षीय सत्य नारायण कुमार की दर्दनाक मौत हो गई। युवक हादसे का शिकार तब हुआ जब वह अपने धान का खेत देखने जा रहा था। मामले को लेकर कुर्था थाने में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सत्य नारायण पटना में रहकर पढ़ाई करता था।

    Hero Image
    अरवल में धान का खेत देखने जा रहे युवक को बाइक सवार ने मारी टक्कर (सांकेतिक फोटो)

    जागरण संवाददाता, अरवल। जिले के कुर्था थाना क्षेत्र में मखदुमपुर गांव के समीप सड़क हादसे में 22 वर्षीय सत्य नारायण कुमार की मौत हो गई। मंगलवार की देर शाम मखदुमपुर निवासी अशोक यादव का पुत्र सत्य नारायण कुर्था- टेकारी मार्ग से सटे अपने धान के खेत को देखने जा रहा था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तेज रफ्तार बाइक ने मारी टक्कर

    इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक ने पीछे से सत्य नारायण को जोरदार टक्कर मार दी और भाग निकला। सड़क किनारे जख्मी पड़े युवक पर कुछ समय बाद ग्रामीणों की नजर पड़ी, इसके बाद पुलिस को सूचना देकर उसे आनन-फानन सदर अस्पताल पहुंचाया गया।

    पीएमसीएच में युवक ने तोड़ा दम

    उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने प्रारंभिक इलाज के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया। पटना में इलाज के दौरान युवक ने दम तोड़ दिया। घटना से परिवार में कोहराम मच गया।

    मामले को लेकर कुर्था थाने में अज्ञात बाइक चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस बाइक का पता लग रही है। सत्य नारायण पटना में रहकर पढ़ाई करता था। दशहरा के मौके पर परिवार संग खुशियां मनाने गांव आया हुआ था।

    यह भी पढ़ें: सिपाही भर्ती परीक्षा में गड़बड़ी की साजिश नाकाम, होटलों छापेमारी के बाद हिरासत में लिए आधा दर्जन से ज्यादा लोग

    यह भी पढ़ें: Jamui Crime News: जमुई में ई-रिक्शा चालक को किराया मांगना पड़ा मंहगा, बदमाशों ने पीठ और छाती में मारी तीन गोली, पटना रेफर