Arwal News: जनवरी में अगवा छात्र मध्य प्रदेश से बरामद, साथ ले भागी थी शिक्षिका
जनवरी में अगवा हुआ 12 वर्षीय छात्र मध्य प्रदेश से बरामद हुआ। एक शिक्षिका दीपिका बिलंगू पर छात्र को प्रेम जाल में फंसाकर अगवा करने का आरोप था। पुलिस ने मध्य प्रदेश में छात्र और शिक्षिका दोनों को ढूंढ निकाला। शिक्षिका जो पहले अरवल के एक निजी स्कूल में पढ़ाती थी छात्र को बहला-फुसलाकर ले गई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जागरण संवाददाता, अरवल। गत जनवरी माह में 23 वर्ष की शिक्षिका के द्वारा सातवीं कक्षा के 12 वर्षीय छात्र को अगवा करने के मामले का पटाक्षेप हो गया है। मंगलवार को पुलिस ने मध्य प्रदेश से दोनों को बरामद कर लिया है।
छात्र के स्वजन ने सदर थाने में प्राथमिकी कराई थी, जिसमें झारखंड के सिमडेगा-हेलनपुर की रहने वाली निजी स्कूल की शिक्षिका दीपिका बिलंगू को आरोपित किया था।
शिक्षा पर छात्र को प्रेम जाल में फंसाने और प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन करने के लिए अगवा करने का आरोप लगा था। आरोपित महिला अरवल जिला मुख्यालय के एक प्रतिष्ठित विद्यालय में शिक्षिका थी।
बालक उसी स्कूल का छात्र था। अपहरण की घटना से पूर्व शिक्षिका व छात्र के बीच संबंध की मौखिक शिकायत मिलने पर विद्यालय के निदेशक ने दोनों को स्कूल से निष्कासित कर दिया था, इसके बाद महिला मेहंदिया बाजार के एक निजी स्कूल में पढ़ाने लगी थी।
इसी दौरान वह छात्र को बहला-फुसलाकर साथ ले भागी थी। केस दर्ज होने के बाद एसपी डॉ. इनामुल हक मेंगनू के निर्देश पर पुलिस अधिकारी सेराज आलम के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई थी।
चार माह तक चली लंबी छानबीन के बाद पुलिस टीम ने मंगलवार को मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से वहां के पीदमपुर इलाके से छात्र को बरामद कर लिया। महिला मध्य प्रदेश में निजी नौकरी कर रही थी, छात्र भी उसके साथ रह रहा था। शिक्षिका से पुलिस पूछताछ कर रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।