Arwal News: अरवल में डीलर के इकलौते बेटे की गोली मारकर हत्या, सिर के पास से मिला खाली कट्टा; इलाके में मचा हड़कंप
Arwal News अरवल के इमामगंज से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है जहां डीलर के इकलौते बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक युवक के सिर के पास के खाली कट्टा बरामद हुआ है। युवक की पहचान मुंगीला गांव के ही 22 वर्षीय ओमप्रकाश कुमार के रूप में की गई। युवक बीती रात मोबाइल चार्ज में लगाकर घर से बाहर निकला था।
संवाद सहयोगी,जागरण,करपी (अरवल)। Arwal News: अरवल जिले की सीमा से घिरे पटना के इमामगंज थाना क्षेत्र के मुंगीला गांव में गुरुवार की देर रात अपराधियों ने डीलर के पुत्र की गोली मार कर हत्या कर दी। सिर में गोली मारी गई है। सिर के पास से एक खाली कट्टा भी मिला है।
सड़क पर गिरा था शव
ग्रामीण और पुलिस को घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह मिली। सड़क पर गिरा शव देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस में घटनास्थल की घेराबंदी कर जांच पड़ताल शुरू की। घटनास्थल से कई सबूत इकट्ठा करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
घर का इकलौता चिराग था ओमप्रकाश
युवक की पहचान मुंगीला गांव के ही जनवितरण विक्रेता अमरेश कुमार के 22 वर्षीय पुत्र ओमप्रकाश कुमार के रूप में की गई। वह घर का इकलौता चिराग था। पिता के काम में हाथ बंटाता था।
स्वजन के अनुसार युवक गुरुवार की रात साढ़े दस बजे तक घर में ही था, उसके बाद मोबाइल को चार्ज में लगाकर घर से बाहर निकला था। शुक्रवार की अल सुबह तीन बजे उसकी हत्या की सूचना मिली। ग्रामीणों के अनुसार रात में गोली की आवाज सुनी गई थी, लेकिन लोगो ने यह समझकर मामले को अनुसूना कर दिया कि किसी शादी समारोह या बरात में पटाखा फोड़ा गया होगा।
चचेरे भाई ने देखा शव
अल सुबह युवक के चचेरे भाई कुंदन शौच के लिए बाहर निकले तो घर से कुछ ही दूरी पर सड़क की नाली के पास पीसीसी सड़क पर खून से लथपथ उसका शव देखा।
वे दौड़कर घर वापस लौटे और स्वजन को घटना की सूचना दी, जिसके बाद घर में कोहराम मच गया। घटनास्थल पर स्वजन समेत ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। इमामगंज पुलिस को सूचना दी गई। थाना अध्यक्ष दीपू मंडल घटना स्थल पहुंचे और घटना की छानबीन की।
छानबीन के क्रम के मृतक के सिर में गोली लगने का निशान पाया गया और सिर के पास एक कट्टा भी रखा मिला। पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को सूचना दी। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर खून के कुछ नमूने लिए।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
उसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। स्वजन युवक की हत्या किए जाने की बात कह रहे, वहीं शव के पास कट्टा मिलने से लोग आत्महत्या की आशंका भी जता रहे है। यह भी हो सकता है कि युवक की हत्या करने के बाद घटना को आत्महत्या का रूप देने के लिए अपराधियों ने शव के पास कट्टा रख दिया हो।
बहरहाल, पुलिस दोनों बिंदुओं पर घटना की जांच कर रही है। थाना अध्यक्ष ने बताया कि अभी प्राथमिकी के लिए कोई आवेदन नहीं आया है आवेदन मिलने पर उसी अनुसार आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
ये भी पढ़ें
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।