Bank Robbery:दक्षिण बिहार बैंक में चोरी से हड़कंप, तीन नाबालिग बदमाशों ने उड़ाए 17 लाख रुपये
अरवल के करपी थाना क्षेत्र में दक्षिण बिहार बैंक से 17 लाख की चोरी हुई है। तीन नाबालिक लगभग 1 घंटे से बैंक के आसपास विचरण कर रहे थे। इस बीच बैंक का लिंक फेल होने पर कैशियर अपने केबिन से बाहर निकल गया उसे चंद मिनट पहले ही 17 लाख कैश बैंक में आया था। मौका पाकर नाबालिक कैश भरा बैग उठाकर भाग निकला।

जागरण संवाददाता, अरवल। करपी थाना मुख्यालय स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक से शनिवार को तीन युवक 17 लाख 66 हजार 840 रुपये कैश लेकर भाग निकले। घटना की जानकारी बैंक कर्मियों को 15 मिनट बाद लगी, जब बैंक में रुपये गिनने की खराब मशीन को ठीक करने मैकेनिक पहुंचा।
वह कैश रूम में घुसा तो वहां रुपयों से भरा बैग गायब था। दोपहर डेढ़ बजे की घटना है। बैंक प्रबंधक आरबी प्रसाद ने बताया कि मै बैंक कार्य से अरवल गया हुआ था। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बैंक प्रबंधक ने बताया कि तीन युवकों को चोरी की घटना से आधे घंटे पूर्व से बैंक में घूमते हुए देखा गया।
कैशियर शशांक शिवम ने बताया कि बैंक का लिंक फैल होने के कारण कैसे केबिन से बाहर से निकलकर औरंगाबाद आइटी सेल से लिंक के संबंध में बात कर रहा था। इसी बीच कैश गिनने वाली मशीन बनाने के लिए मैकेनिक केबिन में गया तो रुपए से भरा बैग गायब था । सूचना मिलते ही पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है
इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है। हम अपने सभी पाठकों को पल-पल की खबरों से अपडेट करते हैं। हम लेटेस्ट और ब्रेकिंग न्यूज को तुरंत ही आप तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। प्रारंभिक रूप से प्राप्त जानकारी के माध्यम से हम इस समाचार को निरंतर अपडेट कर रहे हैं। ताजा ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट्स के लिए जुड़े रहिए जागरण के साथ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।