औरंगाबाद के अरवल में सोन नहर में गिरी कार, एक युवक डूबा, दूसरा बचा
नहर में डूबी ब्रेजा कार को जेसीबी की मदद से बाहर निकाल लिया गया। नहर से बचकर बाहर निकले युवक की पहचान औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अहियारी गांव निवास पिंटू कुमार के रूप में की गई है। नहर में डूबे युवक की पहचान पटना जिले के विक्रम थाना क्षेत्र के खरौटा गांव निवासी अजय तिवारी के पुत्र ध्रुव कुमार तिवारी के रूप में की गई।
जागरण संवाददाता, अरवल, (औरंगाबाद)। पटना-अरवल नहर रोड में सोमवार की सुबह चार बजे पटना की ओर से आती एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे सोन नहर में जा गिरी। कार पर दो लोग सवार थे। एक युवक तैरकर नहर से बाहर निकल आया, दूसरा पानी के तेज बहाव में बह गया, जिसकी तलाश स्थानीय गोताखोरों के द्वारा की जा रही है।
नहर में डूबी ब्रेजा कार को जेसीबी की मदद से बाहर निकाल लिया गया। नहर से बचकर बाहर निकले युवक की पहचान औरंगाबाद जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अहियारी गांव निवास पिंटू कुमार के रूप में की गई है। नहर में डूबे युवक की पहचान पटना जिले के विक्रम थाना क्षेत्र के खरौटा गांव निवासी अजय तिवारी के पुत्र ध्रुव कुमार तिवारी के रूप में की गई।
अजय तिवारी विक्रम के वार्ड नंबर 4 के पार्षद हैं। उनका पुत्र ध्रुव कुमार तिवारी औरंगाबाद जिले में बाल संरक्षण इकाई में कर्मचारी है। पिंटू कुमार भी वहीं काम करता है। दोनों सुबह 3:00 बजे ब्रेजा कार से औरंगाबाद के लिए निकले थे। पटना -औरंगाबाद एनएच- 139 से न जाकर दोनों शार्टकट पटना- अरवल नहर रोड से आ रहे थे।
अरवल पहुंचने पर बाजार के समीप अचानक कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई फिर नहर में जा गिरी। कार चला रहा पिंटू कुमार किसी तरह पानी में तैर कर बाहर निकला और शोर मचाया। शोर सुनकर सुबह की सैर पर निकले आसपास के ग्रामीण दौड़े, नहर में एक व्यक्ति के डूबे होने की सूचना पर एक- दो ग्रामीणों ने पानी में छलांग लगा दी, लेकिन ध्रुव कुमार तिवारी का कोई अता-पता नहीं चला।
सूचना पर अरवल पुलिस भी आ गई, इसके बाद स्थानीय गोताखोरों को नहर में उतर गया, किंतु आठ घँटे बाद भी ध्रुव कुमार तिवारी का कोई सुराग नहीं मिल पाया। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया है लेकिन टीम अभी तक नहीं पहुंची है। इससे आक्रोशित पीड़ित स्वजन व स्थानीय ग्रामीणों ने पटना- अरवल नहर रोड को घटनास्थल के समीप जाम कर दिया है। अरवल एसडीपीओ कृति कमल और पुलिस लोगों को समझने में जुटी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।