Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अरवल में मिले 37 पाजिटिव

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 10 Jan 2022 11:58 PM (IST)

    अरवल जिले में 24 घंटे के दौरान 1847 लोगों की आरटीपीसीआर एवं रैपिड एंटीजन जांच में 37 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। अब तक जिले में 158 मरीज संक्रमित हुए हैं।

    Hero Image
    अरवल में मिले 37 पाजिटिव

    अरवल : जिले में 24 घंटे के दौरान 1847 लोगों की आरटीपीसीआर एवं रैपिड एंटीजन जांच में 37 लोग पाजिटिव पाए गए हैं। अब तक जिले में 158 मरीज संक्रमित हुए हैं। सभी मरीज होम आइसोलेशन हैं। जिले में संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है जो आम लोगों के लिए परेशानी का सबब है। इसके बावजूद भी लोग चेत नहीं रहे। कोरोना से बेपरवाह होकर बगैर मास्क एवं बगैर सोशल डिस्टेंस के लोग बेखौफ होकर घूम फिर रहे हैं। समय-समय पर प्रशासनिक स्तर से मास्क जांच अभियान चलाकर लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है। बगैर मास्क वाले को आर्थिक रूप से दंडित करते हुए उन्हें मास्क भी उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके बावजूद ज्यादातर लोग कोरोना गाइड लाइन की धज्जी उड़ा रहे हैं। सिविल सर्जन अरविद कुमार ने बताया कि रैपिड एंटीजन से सोमवार को सदर अस्पताल में 183, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र करपी में 100, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में 220 लोगों की जांच की गई। सभी का रिपोर्ट निगेटिव आई। जबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र अरवल में 146 में से दो, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर में 55 की जांच में 12 तथा करपी में 250 में एक व्यक्ति की पाजिटिव रिपोर्ट आई है। कुल मिलाकर रैपिड एंटीजन से 954 की जांच में 15 व्यक्ति पाजिटिव पाए गए। जबकि रविवार को देर रात आरटीपीसीआर से 993 की जांच में 22 व्यक्ति पाजिटिव पाए गए। उन्होंने जिला वासियों से अपील की है कि घर से निकलने पर मास्क का उपयोग करें। बार बार साबुन से हाथ धोएं और समय-समय पर सैनिटाइजर का उपयोग करें। अपने घर के आस-पास साफ सुथरा रखें एवं भीड़भाड़ वाले इलाके में बेवजह जाने से बचें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें