आरा में विभाग से चालाकी करना राजस्व कर्मचारी को पड़ा भारी, डीएम ने किया सस्पेंड
राजस्व कार्यों में लापरवाही करने वाले संदेश के राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार सिंह को डीएम ने निलंबित कर दिया है। निलंबित मनोज पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी कार्य करने में जहां एक तरफ लापरवाही की, वहीं समय से कार्यालय नहीं आते थे। बार-बार कहे जाने के बाद भी किसी हल्का का प्रभार नहीं लेने तथा बगैर काम के रहने को देखते हुए अंचलाधिकारी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा डीएम से की थी।
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)
जागरण संवाददाता, आरा। राजस्व कार्यों में लापरवाही करने वाले संदेश के राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार सिंह को डीएम ने निलंबित कर दिया है।
निलंबित मनोज पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी कार्य करने में जहां एक तरफ लापरवाही की, वहीं समय से कार्यालय नहीं आते थे।
लगातार अपने कार्यों से गायब रहने के साथ दूसरे अंचल से यहां पर लगभग छह माह पूर्व आने के बाद भी अब तक किसी हल्का का प्रभार सीओ के कहे जाने के बाद भी नहीं लिया था।
बार-बार कहे जाने के बाद भी किसी हल्का का प्रभार नहीं लेने तथा बगैर काम के रहने को देखते हुए अंचलाधिकारी ने उनके खिलाफ कार्रवाई करने की अनुशंसा डीएम से की थी।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए डीएम ने जांच में पाया कि संदेश अंचल के राजस्व कर्मचारी मनोज कुमार सिंह का आचरण स्वेच्छाचारिता और लापरवाही भरा है, जो बिहार सरकारी सेवक (आचरण) नियमावली के विरुद्ध माना गया है।
इसके बाद उन्होंने निलंबन की कार्रवाई की है। हाल के दिनों में कई राजस्व कर्मचारियों के द्वारा लापरवाही किए जाने के कारण जिले में दाखिल खारिज और परिमार्जन के मामलों की पेंडेंसी काफी बढ़ गई है। इसे देखते हुए निकट भविष्य में और कई कर्मचारियों पर इस प्रकार की कार्रवाई हो सकती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।