Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोगबनी के अमौना में भूमि विवाद में युवक की हत्या

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 03 Aug 2021 11:48 PM (IST)

    अररिया। जोगबनी थाना क्षेत्र के अमौना वार्ड एक में मंगलवार को भूमि विवाद में नशीली दवाओं के ओवर डोज दे 25 वर्षीय युवक की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। मृतक का नाम असगर अली पिता कलीमुद्दीन है।

    Hero Image
    जोगबनी के अमौना में भूमि विवाद में युवक की हत्या

    अररिया। जोगबनी थाना क्षेत्र के अमौना वार्ड एक में मंगलवार को भूमि विवाद में नशीली दवाओं के ओवर डोज दे 25 वर्षीय युवक की हत्या किये जाने का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। मृतक का नाम असगर अली पिता कलीमुद्दीन है। स्वजनों ने आशंका जताई है कि युवक को नशीली पदार्थों का ओवर डोज दिया गया दे हत्या की गई हैं। घटना की सूचना पर पहुंचे फारबिसगंज डीएसपी राम पुकार सिंह व जोगबनी थाना अध्यक्ष आफताब ने गहन छानबीन तथा मृतक के स्वजनों व स्थानीय ग्रामीणों से पुछताछ कर घटना के संबंध में जानकारी ली। इस मामले में मृतक के स्वजनों व उसके भाई अनवर अली ने गांव के ही चार लोगों पर आरोप लगाया है कि जमीन एग्रीमेंट करवाने के नियत से अधिक नशीली दवाओं का डोज भूमि माफिया द्वारा कराया गया है। सोमवार की सुबह असगर को गांव के ही जमीन खरीद बिक्री का काम कर रहे लोगों ने नशा खिला कर वार्ड एक के ईदगाह चौक से एग्रीमेंट करवाने के नियत से फारबिसगंज ले गया था तथा सोमवार की संध्या बथनाहा चौक पर बेहोशी के हालत में छोड़ दिया था। जिसकी जानकारी मृतक के स्वजनों को फोन पर भूमाफिया ने ही मृतक के भाई को दिया कि आपका भाई असगर बथनाहा में बेहोश पड़ा है उठाकर ले जाईये। स्वजनों ने असगर को बथनाहा से बेहोशी हालात में उठा कर घर ले आए। परिजनों ने यह भी बताया कि रात भर नशे में बेहोश ही रहा। जब मंगलवार की सुबह तक उसे होश नहीं आया तो उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों के द्वारा इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मृतक के बड़े भाई अनवर अली ने बताया की भाई असगर के हाथ के उंगलियों मे स्याही का निशान लगा था जिससे यह आशंका और मजबूत हो जाती है कि गांव के ही भूमाफियों ने उसे ऐग्रीमेंट करवाने की नियत से अधिक नशा खिला कर फारबिसगंज ले गया होगा । तथा एग्रीमेंट करवा कर बेहोशी की हालत मे बथनाहा चौक पर छोड़ दिया । स्वजनों ने बताया कि असगर की तीन वर्ष पूर्व ही पूर्णिया में शादी हुई थी। घटना के बाद उसकी पत्नी चंदा खातुन व उसकी मां का रो रो कर बुरा हाल है। गांव में मातम सा माहौल बन गया।

    क्या कहते हैं अधिकारी

    मौके पर सदलबल के साथ पहुंचे फारबिसगंज डीएसपी राम पुकार सिंह ने मृतक के स्वजनों से पूछताछ की तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि युवक की मौत मामले में अनुसंधान किया जा रहा है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने बाद ही कुछ कहा जा सकता है।