Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एसएसबी ने दो सौ बोतल नेपाली शराब किया जब्त

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 16 Mar 2019 12:54 AM (IST)

    संसू कुर्साकांटा (अररिया ) एसएसबी 52 वीं वाहिनी बीओपी भलुआ द्वारा गुरुवार की संध्या नाका ...और पढ़ें

    Hero Image
    एसएसबी ने दो सौ बोतल नेपाली शराब किया जब्त

    संसू, कुर्साकांटा, (अररिया ): एसएसबी 52 वीं वाहिनी बीओपी भलुआ द्वारा गुरुवार की संध्या नाका गश्ती के दौरान पीलर संख्या 167/ 1डब्ल्यूपी 51 के निकट नेपाल की ओर से तीन व्यक्ति को सिर पर बोरा लाते देख जवानों ने रोकने का प्रयास किया लेकिन जवानोंपर नजर पड़ते हीं कारोबारी बोरा फेंककर नेपाल की ओर भाग निकला। वहीं नाका पार्टी द्वारा बोरे की तलाशी में अलग अलग बोरा से नेपाली देशी शराब दीवाना व उमंगा दो सौ बोतल बरामद किया । इस मामले में जब्त शराब के साथ अज्ञात के विरुद्ध कुआड़ी ओपी में कांड संख्या 72/19 के तहत बीओपी भलुआ के सहायक उप निरीक्षक परिमल चंद्र राय द्वारा प्राथमिकी दर्ज करायी गयी । उक्त कार्रवाई में एसएसबी 52 वीं वाहिनी बीओपी भलुआ के हेड कांस्टेबल सुरेश कुमार महतो, जवान मनजीत कुमार, रौशन कुमार, बिनोद कामेत, अमित कुमार यादव शामिल थे । इधर प्राथमिकी की पुष्टि करते ओपी अध्यक्ष महेश पूर्वे ने बताया कि एसएसबी द्वारा जब्त शराब मामले में अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें