Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटिया सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने संवेदक के खिलाफ किया प्रदर्शन

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 08 Jun 2021 12:01 AM (IST)

    अररिया। अररिया प्रखंड के हयातपुर पंचायत स्थित भागमोहब्बत वार्ड नंबर गयारह में बन रहे सड़क के घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को संवेदक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक द्वारा जिस तरह का घटिया निर्माण कराया जा रहा है सड़क छह माह भी नही टिक पाएगा ।

    Hero Image
    घटिया सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने संवेदक के खिलाफ किया प्रदर्शन

    घटिया सड़क निर्माण के लिए ग्रामीणों ने संवेदक के खिलाफ किया प्रदर्शन

    अररिया। अररिया प्रखंड के हयातपुर पंचायत स्थित भागमोहब्बत वार्ड नंबर गयारह में बन रहे सड़क के घटिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों ने सोमवार को संवेदक के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक द्वारा जिस तरह का घटिया निर्माण कराया जा रहा है सड़क छह माह भी नही टिक पाएगा । ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल अररिया द्वारा मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना द्वारा कुल आठ सौ मीटर इस सड़क का निर्माण संवेदक द्वारा कराया जा रहा है ।जिसका शिलान्यास अररिया विधायक आबिदुर रहमान ने दस सितंबर 2020 को किया था। कुल चौसठ लाख की लागत से पीएमजीएसवाई रोड से महादलित टोला पथ निर्माण कार्य नहर के बगल से किया जा रहा है ।ग्रामीण इस घटिया निर्माण की शिकायत लगातार संवेदक से करते रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद संवेदक रजिया सुल्ताना के द्वारा गुणवत्ता में सुधार के बजाए और घटिया निर्माण कार्य किया जा रहा है ।ग्रामीणों ने कहा कि प्राकलन के हिसाब से काम नही कर जैसे तैसे थोप थाम वाला काम कराया जा रहा है।ग्रामीणों ने कहा कि जबसे काम शुरू हुआ है एक दिन भी विभागीय अभियंता गुणवत्ता देखने नही पहुंचे हैं ।ऐसे में काम के गुणवत्ता को कौन देखेगा ।मौके पर भागमोहब्बत के ग्रामीण मु रेहान आलम,मु सैफुल ,मु जावेद वार्ड सदस्य ,मु बेलाल ,मु हेलाल ,नासिर ,मु अरशद ,सऱफरा•ा ,मुस्तुफा रहमान ,मु कफील ,मु असगर ,चौथी ऋषिदेव ,माहेश्वरी ऋषिदेव ,कारी ऋषिदेव आदि ने कार्य स्थल पर पहुंचकर संवेदक के खिलाफ प्रदर्शन किया।ग्रामीणों ने कहा कि कार्य की गुणवत्ता में सुधार नही हुआ तो •िाला पदाधिकारी और मुख्य अभियंता से इस घटिया कार्य निर्माण के जांच की मांग करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner