Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Vande Bharat: पीएम ने बिहार को दी वंदे भारत की सौगात, हरी झंडी दिखाते ही फारबिसगंज से हुई रवाना

    Updated: Tue, 16 Sep 2025 02:30 AM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया में एक जनसभा में सीमांचल को 36 हजार करोड़ रुपये की सौगात दी जिसमें नई रेल लाइनें और वंदे भारत एक्सप्रेस जैसी परियोजनाएं शामिल हैं। अररिया के फारबिसगंज और जोगबनी स्टेशन पर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया जहां से ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई गई। अररिया सांसद के प्रयास से जोगबनी से वंदे भारत की शुरुआत हो सकी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर। (जागरण)

    संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया)। पूर्णिया के शीशाबाड़ी एसएसबी मैदान में आयोजित जनसभा से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 36 हजार करोड़ रूपये की सौगात सीमांचल को दी।

    पूर्णिया एयरपोर्ट की शुरुआत के साथ ही अररिया गलगलिया नई रेल लाइन, जोगबनी से पटना वंदे भारत, जोगबनी से दक्षिण भारत इरोड के लिया अमृत भारत और कटिहार सिलीगुड़ी एक्सप्रेस वाया अररिया गलगलिया नई रेल लाइन और सहरसा छेहरदा (अमृतसर) अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री के कार्यक्रम का लाइव प्रसारण फारबिसगंज और जोगबनी स्टेशन पर भी किया गया। जोगबनी से जोगबनी इरोड अमृत भारत एक्सप्रेस और फारबिसगंज से वंदे भारत को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

    मौके पर भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य पंडित अजय कुमार झा ने कहा कि वंदे भारत की शुरुआत की घोषणा पूर्णिया से पटना के लिए की थी, लेकिन अररिया सांसद प्रदीप कुमार सिंह के अथक प्रयास के बाद इसके परिचालन की स्वीकृति रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से जोगबनी से कराया।

    मौके पर सांसद प्रतिनिधि के रूप में अजय कुमार झा, मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता,जदयू के मूलचंद गोलछा, समरनाथ सिंह,बिमल सिंह,रेलवे सलाहकार बच्छराज राखेचा, राकेश रोशन,रानी यादव,जयरानी देवी,पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे मालीगांव के एजीएम वीरभद्र विश्वकर्मा,कटिहार डीआरएम किरेंद्र नारहा, पीसीएमई अजय नंदन,एडीआरएम मनोज कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।