अंतरजातीय विवाह करने वाली श्रुति ने कहीं तनाव में तो नहीं कर ली खुदकशी
अररिया। जिले में सात माह पूर्व योगदान करने वाली श्रुति काफी मिलनसार थी। वे अपने बैच की महिला
अररिया। जिले में सात माह पूर्व योगदान करने वाली श्रुति काफी मिलनसार थी। वे अपने बैच की महिला सिपाही से व्यवहार कुशल होने के कारण काफी मिल जुलकर रहती थी। लेकिन पिछले कुछ दिन से वो काफी परेशान दिख रही थी। फंदे पर महिला सिपाही की लटके होने की सूचना पर आसपास की महिलाएं भी हतप्रभ थी। उनकी सहयोगी तो कोई खुलकर बात नहीं कर रही थीं। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो 15 दिन पूर्व उसका पति गौरव कुमार भी मुंगेर से यहां आया था। उसके जाने के बाद से ही वह तनाव में रह रही थी। वहीं मृतिका के सास ने बताया कि उनका पुत्र गौरव से श्रुति ने चार साल पूर्व प्रेम विवाह किया था। गौरव मुंगेंर में ही कोचिग चलाता है। कोचिग पढ़ाने के दौरान ही उसे श्रुति से प्यार हुआ और फिर शादी कर ली। मृतिका के पिता रघुनंदन पासवान पोस्टमास्टर व मां शिक्षिका है दो भाई रेलवे में व एक सीआइएसएफ में है। पूरा परिवार पढ़ा लिखा है। वहीं सास बबिता देवी व ससुर शिवशंकर गुप्ता व पति गौरव कुमार देर शाम तक सिमराहा थाना में बैठे थे सभी के चेहरे गमगीण थे। सांस का कहना था कि ये कभी नहीं लगा कि उसकी बहु इस तरह मौत को गले लगा लेगी। कुछ भी परेशानी थी हमलोगों से बात करती हर परेशानी का हल निकलता है। वहीं पति कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं थे। वे खुद बदहवास थे। पति के फोन के बाद ही जानकारी हुई कि श्रुति ने खुदकशी कर ली है। हालांकि एसपी हृदयकांत ने स्वयं घटनास्थल पर पहुंचकर श्रुति के मकान मालिक से बात की। उन्होंने कहा कि पुलिस तफ्दीश कर रही है। फोरेंसिग टीम की जांच व पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।