Summer Special Train: प्रवासी मजदूरों के लिए खुशखबरी, आनंद विहार से जोगबनी के बीच चलेगी समर स्पेशल ट्रेन
दिल्ली समेत अन्य राज्यों से घर लौट रहे प्रवासी मजदूरों को गर्मी में राहत मिलेगी। रेलवे ने आनंद विहार से जोगबनी के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला किया है जो आठ फेरे लगाएगी। इस ट्रेन में 20 सामान्य श्रेणी के डिब्बे होंगे जिससे यात्रियों को आरामदायक सफर मिलेगा।
संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया)। दिल्ली सहित अन्य दूसरे प्रदेशों में काम कर रहे प्रवासी मजदूरों को गर्मी के दिनों में ट्रेनों में भारी भीड़ में नहीं आना होगा। रेलवे ने आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी के लिए आठ फेरों वाली समर स्पेशल ट्रेन की घोषणा की है। 20 सामान्य श्रेणी की कोच के साथ यह ट्रेन चलेगी।
रेलवे बोर्ड की ओर से जारी अधिसूचना में गाड़ी संख्या 04074/04073 आनंद विहार टर्मिनल जोगबनी एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन आनंद विहार टर्मिनल से गाड़ी संख्या 04074 शुक्रवार दिनांक 23 मई से 11 जुलाई साप्ताहिक और जोगबनी से गाड़ी संख्या 04073 रविवार दिनांक 25 मई से 13 जुलाई तक साप्ताहिक चलेगी।
ट्रेन में सिर्फ सामान्य श्रेणी के 20 कोच लगाए गए हैं।आनंद विहार टर्मिनल से जोगबनी के लिए रात 23:55 में खुलेगी। वहीं, जोगबनी से रविवार के सुबह 9:30 बजे खुलेगी।
आनंद विहार टर्मिनल से खुलने के बाद ट्रेन का ठहराव गाजियाबाद, कानपुर सेंट्रल, उन्नाव, लखनऊ, सुल्तानपुर,जौनपुर सिटी, वाराणसी विहार, गाजीपुर सिटी, बलिया, सुरेमनपुर, छपरा, हाजीपुर, शाहपुर पटोरी, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज स्टेशनों पर दिया गया है।
दिल्ली जाने के लिए सीमांचल एक्सप्रेस के जनरल बोगी में अप्रत्याशित भीड़
गौरतलब है की जोगबनी -फारबिसगंज -कटिहार रेलखंड के अमान परिवर्तन को 16 वर्ष पूरे हो चुके हैं, लेकिन इस रेल खंड के लोकार्पण के समय चलाई गई लंबी दूरी की मात्र दो ट्रेन 12487 /88 सीमांचल एक्सप्रेस और कोलकाता के लिए चलाई गई 13159/60 चित्तपुर एक्सप्रेस के अलावा लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों के लिए रेल यात्री अभी भी बाट जोह रहे हैं।
ट्रेन घोषणा की बजाय रेलवे स्पेशल ट्रेन चलाकर भारपाई कर रहा है।फारबिसगंज जंक्शन से आज भी लंबी दूरी की ट्रेन सपना बनकर रह गई हैं, जिससे जोगबनी से दिल्ली जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस एवं जोगबनी से कटिहार के बीच चलने वाली यात्री ट्रेनों में स्थिति यह है कि इन ट्रेनों में लगे कोचों की संख्या यात्रियों की भीड़ के आगे कम पड़ने लगी है।
रिजर्वेशन, जनरल या फिर मेमू लोकल के कोच यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। खास बात यह है कि दिल्ली जाने के लिए सीमांचल एक्सप्रेस की जनरल बोगी में अप्रत्याशित भीड़ के कारण दर्जनों पैसेंजर छूट जाते हैं।
स्पेशल ट्रेन को नियमित करने की आवश्यकता
इंडो नेपाल ऑर्गेनाइजेशन ऑफ रेल यूजर्स के सदस्य विनोद सरावगी, बिहार डेली पैसेंजर्स एसोसिएशन की केंद्रीय समिति के सदस्य बछराज राखेचा, रेलवे कम्यूटर्स फोरम के सदस्य राकेश रौशन, फारबिसगंज सिविल सोसाइटी के अध्यक्ष मांगीलाल गोलछा सहित यात्रियों ने बताया की फारबिसगंज से सहरसा दरभंगा का अमान परिवर्तन 2024 में हुआ था इस रेलखंड पर भी जोगबनी से दानापुर के लिए एक डेली एक्सप्रेस ट्रेन तथा रक्सौल के लिए द्विसाप्ताहिक ट्रेन के साथ दो जोड़ी पैसेंजर्स ट्रेन दी गई हैं।
जब यह रेलखंड छोटी लाइन का था तो यहां से सहरसा के लिए सात जोड़ी पैसेंजर ट्रेन चला करती थी, जबकि कोसी एक्सप्रेस के नाम से एक ट्रेन छपरा तक चलती थी।
हालांकि, बीच-बीच में एन एफ रेलवे के द्वारा फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन एवं ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाता है, जो मुख्य रूप से जोगबनी से आगरा, जोगबनी से दिल्ली, फारबिसगंज से उदयपुर सिटी, कटिहार से फारबिसगंज होते हुए अमृतसर के लिए चलती हैं। इन ट्रेनों को को नियमित किए जाने की आवश्यकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।