Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 10 Oct 2020 12:07 AM (IST)

    अररिया। नरपतगंज प्रखंड के दरगाहीगंज मध्य विद्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाअ ...और पढ़ें

    Hero Image
    स्कूली बच्चों ने निकाली मतदाता जागरुकता रैली

    अररिया। नरपतगंज प्रखंड के दरगाहीगंज मध्य विद्यालय में स्कूली छात्र-छात्राओं व शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के उद्देश्य से रैली निकाली गई। इस अभियान के द्वारा लोगों को घरों से निकलकर मतदान करने व मतदान प्रतिशत में वृद्धि के लिए प्रेरित किया गया। रैली में स्कूल के विद्यार्थियों सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं व अन्य शामिल थे। पोस्टर के माध्यम से जागरूकता मतदाता जागरूकता के उद्देश्य से विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता से संबंधित पोस्टर हाथ में लिये क्षेत्र के लोगों को लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया। ताकि हर मतदाता जागरूक, जिम्मेदार बने और अपने मताधिकार का सही उपयोग सुनिश्चित कर सकें। माता-पिता को जागरूक करने का सही माध्यम हैं बच्चे विद्यालयों में मतदाता जागरूकता अभियान का एक उद्देश्य यह भी है कि बच्चों के माध्यम से उनके माता-पिता व घर के अन्य सदस्यों को अपने मत का दान करने के लिए प्रेरित किया जा सके। बच्चे चुनाव के प्रति अपने घर व आसपास में एक सकारात्मक वातावरण तैयार करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। वहीं भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन विद्यालयों में मतदाता जागरूकता के विषयों पर भाषण व निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने भाग लिया और प्रतियोगिता के दौरान मतदान को लोकतंत्र का प्रमुख हथियार बताया और हर व्यक्ति को अपने मताधिकार का प्रयोग कर एक जिम्मेदार समाज का निर्माण करने में अपना योगदान सुनिश्चित करने की दिशा दिखाई। मौके पर प्रधानाध्यापक अवधेश यादव, विष्णु दयाल सिंह, रेमंस कुमार, जहाने तरन्नुम, मोनिका कुमारी आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें