Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Voter Adhikar Yatra: तेजस्वी को CM बनाने के सवाल को टाल गए राहुल, चिराग की शादी की बात आई तो कही ये बात

    वोटर अधिकार यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के सवाल को टाल दिया। उन्होंने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का आरोप लगाया और कहा कि सभी पार्टियां मिलकर काम कर रही हैं। पूर्णिया में एक युवक ने सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल को किस किया। तेजस्वी ने चिराग पासवान को शादी करने की सलाह दी जिस पर राहुल ने भी सहमति जताई।

    By Krishna Parihar Edited By: Krishna Parihar Updated: Sun, 24 Aug 2025 11:53 PM (IST)
    Hero Image
    तेजस्वी के मुंख्यमंत्री बनाने के सवाल को टाल गए राहुल

    जागरण टीम, पूर्णिया/ अररिया। वोटर अधिकार यात्रा में रविवार को बिहार के पूर्णिया और इसके बाद अररिया पहुंचे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस नेता राहुल गांधी तेजस्वी यादव को सीएम बनाने के सवाल को टाल गए।

    अररिया पहुंचने पर सभा को संबोधित किया और पत्रकारों से भी बात की। यह पूछे जाने पर कि तेजस्वी ने आपको प्रधानमंत्री बनाने की बात कही है तो आप क्यों नहीं उन्हें बिहार का मुख्यमंत्री बनाने की बात कह रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसपर सीधा जवाब न देकर राहुल गांधी ने कहा कि हम सभी पार्टियां साथ काम कर रहे। एक दूसरे का सम्मान करते हुए वैचारिक और राजनीतिक धरातल पर एकजुट होकर काम कर रहे हैं। इसका बहुत अच्छा परिणाम आएगा।

    उन्होंने कहा कि बिहार के करोड़ों लोग मानते हैं कि चुनाव आयोग ने वोट चोरी की है। हरियाणा, महाराष्ट्र और कर्नाटक के चुनाव में भी वोट चोरी की गई। हम बिहार में यह नहीं होने देंगे। आयोग का काम सही मतदाता सूची देना है। यह यात्रा चुनाव आयोग का व्यवहार बदलने के लिए है।

    उन्होंने मतदाता सूची से नाम काटने पर अब तक भाजपा की ओर से एक भी शिकायत नहीं की गई है, क्योंकि आयोग के साथ उसका पार्टनरशिप है। राहुल ने चुनाव आयोग को "चुनौती आयोग" और एनडीए का मतलब "नहीं देंगे अधिकार" बताया।

    सुरक्षा घेरा तोड़ एक युवक ने राहुल को किया किस

    रविवार की सुबह पूर्णिया सदर प्रखंड के गौरा मोड़ से राहुल गांधी ने वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत की। उनके साथ विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव, वामदल के नेता दीपांकर भट्टाचार्य व वीआइपी नेता मुकेश सहनी भी थे।

    पूर्णिया में उन्होंने 45 किलोमीटर की दूरी तय की। कुंडी पुल के पास एक युवक सुरक्षा घेरा तोड़कर राहुल गांधी के नजदीक पहुंच गया और उन्हें किस कर लिया। हालांकि सुरक्षा कर्मी तुरंत वहां पहुंच गए और उसे थप्पड़ जड़ते हुए दूर किया। गढ़बनैली में एक ढाबा पर राहुल ने चाऊमिन खाई और चाय पी।

    इसके बाद पूर्णिया सांसद पप्पू यादव किसी तरह धकिया कर राहुल के साथ वाहन पर सवार हो गए। राहुल ने उन्हें मोटापा कम करने की सलाह दी। लगभग आधा सफर राहुल-तेजस्वी ने चार पहिया वाहन से किया। आधी दूरी बुलेट मोटरसाइकिल पर सवार होकर तय की।

    पूर्णिया में राहुल और तेजस्वी ने पश्चिम चंपारण जिले से मंगाई बुलेट मोटरसाइकिल 22 किमी तक चलाई। राहुल गांधी मु. नौशीन व तेजस्वी यादव मु. जिशान की बुलेट मोटरसाइकिल चला रहे थे। 22 किलोमीटर की यात्रा के लिए 462 किलोमीटर दूर से बुलेट मोटरसाइकिल मंगाया जाना भी चर्चा में रहा। अररिया में प्रेस कान्फ्रेंस के बाद राहुल दिल्ली लौट गए।

    तेजस्वी ने चिराग को दी शादी करने की सलाह

    अररिया में प्रेस कान्फ्रेंस के दौरान एक सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने लोजपा (आर) नेता चिराग पासवान को शादी करने की सलाह दी। इस दौरान पास बैठे राहुल गांधी ने मुस्कुराते हुए कहा, यह मुझ पर भी लागू होता है।

    तब तेजस्वी ने कहा, पापा (लालू प्रसाद) ने तो कहा ही था। इस पर राहुल ने कहा, हां बात चल रही है। सवाल पूछा गया था कि चिराग पासवान कह रहे है कि तेजस्वी कांग्रेस के पिछलग्गू बनकर घूम रहे हैं।