मानव शरीर मन व आत्मा का है सुंदर समन्वय
अररिया। जिले के बागनगर स्थित राजकीय आदर्श मिडिल स्कूल में आयोजित आनंद मार्ग का तीन दिवसीय स
अररिया। जिले के बागनगर स्थित राजकीय आदर्श मिडिल स्कूल में आयोजित आनंद मार्ग का तीन दिवसीय सेमिनार रविवार को संपन्न हो गया। आनंद मार्ग प्रचारक संघ द्वितीय संभागीय स्तर सेमिनार बाग का आयोजन नगर इकाई द्वारा किया गया। इसमें रांची से आए आचार्य रत्न मुक्तानंद अब्धत ने सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा की मानव का शरीर त्रि स्तरीय है। ये शरीर मन और आत्मा का सुंदर समन्वय है ।इन तीनों का विकास ही सर्वांगीण विकास कहलाता है ।लेकिन वर्तमान जीवन शैली मे ये विकास असम्भव है ।इसलिए इंसान सब कुछ रहते हुए अन्दर से खालीपन महसूस करता है ।और यही करण है की इंसान अपने क्षणिक लाभ के लिए अपने ही अस्तित्व को खतरे मे डाल लेता है ।मौके पर सेमिनार को संबोधित करते हुए दिल्ली से आए आचार्य शुखदिपानंद अवदूत ने कहा की आध्यात्मिकता विहीन जीवन व्यतित करने से तनाव पूर्ण जीवन और समाज का नैतिक पतन होता है ।उ न्होने कहा मन के सूनेपन को भरने तथा स्वस्थ्य जीवन जीने का तरीका बताने के लिए इस सेमिनार का आयोजन किया गया है ।सेमिनार के माध्यम से लोग निशुल्क योग ,प्रशिक्षण ,साधना ,ज्ञान विज्ञान ,आवश्यक चिकित्सा सलाह और अध्यात्मिक प्रवचन का लाभ उठाया। सेमिनार मे संगीत, भजन, कीर्तन, सामूहिक ध्यान और प्रवचन का आयोजन किया गया। मौके पर एल पी नायक ,आचार्य जगतानंद अव्दूत, झडी लाल भक्ति प्रधान ,लक्ष्मी नारायण आदि मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।