Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बीमार लोगों की सेवा करना तस्लीमुद्दीन का था स्वभाव

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 04 Jan 2022 11:20 PM (IST)

    संसू जोकीहाट (अररिया) पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के पैतृक गांव सिसौना स्थित मदरसा अमजदुल बनात परिसर में मंगलवार को उनकी जयंती मनाई गई।

    Hero Image
    बीमार लोगों की सेवा करना तस्लीमुद्दीन का था स्वभाव

    संसू, जोकीहाट, (अररिया): पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के पैतृक गांव सिसौना स्थित मदरसा अमजदुल बनात परिसर में मंगलवार को उनकी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर कार्यक्रम उनके छोटे पुत्र सह जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम की अध्यक्षता में आयोजित की गई। विधायक ने जयंती पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि उनके पिता सह केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के जीवन का मुख्य उद्देश्य गरीबों और बीमार लोगों की सेवा करना था। इसी सेवा भाव ने उन्हें सीमांचल गांधी बना दिया। डीडीसी मनोज कुमार ने स्वर्गीय तस्लीमुद्दीन के विचारों को अपनाने की बात लोगों से कही। डीडीसी ने मेडिकल कैंप के आयोजन पर खुशी व्यक्त किए। विधायक ने कहा कि तस्लीम साहब की जयंती पर उनकी भावनाओं का ख्याल रखते हुए मैडिकल कैंप का आयोजन बीमार बुजुर्गों, महिलाओं व आम लोगों के लिए किया गया है। स्वास्थ शिविर में आसपास के गरीब, बीमार व बुजुर्गों के अलावा बड़ी संख्या में महिलाएं भी अपने इलाज के लिए शिविर में पहुंचे थे। विधायक ने बताया कि फ्री मेडिकल कैंप में चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों की लगभग 32 लोगों की टीम किशनगंज मेडिकल कालेज से पहुंची थी। कार्यक्रम में मौजूद तस्लीमुद्दीन के बड़े पुत्र हाजी मोकीमुद्दीन भी मरीजों की जरुरतों पर खास ख्याल रख रहे थे। मंच संचालन अबुजर आलम कर रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    निश्शुल्क इलाज के लिए जोकी बाजार, सिसौना, थपकोल, अझुवा, मटियारी, गिरदा, दर्शना, धनपुरा, भेभड़ा, ठेंगापुर सहित दूर दराज से लोग इलाज के लिए आए थे। मौके पर बीडीओ मु. सिकंदर, थानाध्यक्ष घनश्याम कुमार, विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, सादिक हासिमी चिपू , शहजाद आलम, अरशद आलम, मुखिया आदिल रजा, अलकमा सालिम, शाहबाज आलम, बब्बू झा, सेवानिवृत शिक्षक हसीबुर्रहमान, चांद, बबलू, इंतखाब सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।