Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Araria Journalist Murder: अररिया पत्रकार हत्याकांड में पुलिस मुख्यालय ने मांगी रिपोर्ट, एसपी कर रहे जांच

    Araria Journalist Murder विमल कुमार की हत्या मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय ने अररिया के एसपी से फोन पर बात कर पूरी जानकारी ली है। पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि एसपी खुद घटनास्थल पर गए हैं और पूरी जांच कर रहे हैं। 2019 में विमल यादव के भाई शशि भूषण उर्फ गब्बू यादव की भी हत्या हुई थी। विमल इसके गवाह थे।

    By Jagran NewsEdited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 18 Aug 2023 03:19 PM (IST)
    Hero Image
    Araria Journalist Murder: अररिया पत्रकार हत्याकांड में पुलिस मुख्यालय ने मांगी रिपोर्ट, एसपी कर रहे जांच

    राज्य ब्यूरो, पटना। Dainik Jagran Journalist Murder : अररिया के रानीगंज में पत्रकार विमल कुमार की हत्या मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय ने अररिया के एसपी से फोन पर बात कर पूरी जानकारी ली है।

    पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि एसपी खुद घटनास्थल पर गए हैं और पूरी जांच कर रहे हैं।

    डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक लैब की टीम को भी जांच के लिए भेजा गया है। एसपी से पूरे मामले की विस्तृत रिपोर्ट मांगी गई है।

    विमल यादव को आवाज देकर बाहर बुलाया

    अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके अनुसार सुबह 5:15 बजे अपराधियों ने विमल यादव को आवाज देकर बाहर बुलाया और फिर गोली मार दी।

    परिजनों से पूछताछ में जानकारी मिली है कि 2019 में विमल यादव के भाई शशि भूषण उर्फ गब्बू यादव की भी हत्या हुई थी। विमल इसके गवाह थे।

    इसी सिलसिले और पुरानी रंजिश में हत्या की गई है। पुलिस का दावा है कि इस मामले में जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा।

    बिहार में आपराधिक घटनाएं बढ़ने के सवाल पर एडीजी ने कहा कि पुलिस पूरी मुस्तैदी से काम कर रही है।

    अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ और वज्र टीम को लगाया गया है। जो भी घटनाएं हो रही हैं, उनकी जांच कर अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।

    अररिया के रानीगंज में पत्रकार विमल कुमार की हत्या मामले को लेकर पुलिस मुख्यालय ने अररिया के एसपी से फोन पर बात कर पूरी जानकारी ली है।

    पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने बताया कि एसपी खुद घटनास्थल पर गए हैं और जांच कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें