PM Modi के कार्यक्रम में अररिया से एक लाख लोग जाएंगे पूर्णिया, मांगों को लेकर रेल संघर्ष समिति का भूख हड़ताल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 सितंबर को पूर्णिया आ रहे हैं जिससे अररिया जिले में उत्साह है। जिले से लगभग एक लाख लोगों के कार्यक्रम में शामिल होने की उम्मीद है। पीएम मोदी हवाई और रेल सेवाओं की सौगात देंगे हालांकि कुछ ट्रेनों के ठहराव न होने से लोगों में आक्रोश है। एनडीए कार्यकर्ता तैयारी में जुटे हैं और भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लोगों को आमंत्रित किया जा रहा है।

जागरण संवाददाता, अररिया। 15 सितंबर को पूर्णिया में पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम नीतीश कुमार आ रहे है। अररिया जिला से एक लाख तक के लोगों को जाने की उम्मीद की जा रही है। इस अवसर पर पीएम मोदी एक साथ कई सौगात देंगे। इसको लेकर यहां के लोगों में काफी हर्ष का माहौल बना है। एक तरफ हवाई सेवा तो दूसरी तरफ रेल सेवा का शुभारंभ होना है।
वहीं महत्वपूर्ण ट्रेनों के अररिया आरएस में ठहराव नहीं होने पर लोगों में आक्रोश भी है इसको लेकर भूख हड़ताल भी किए। वहीं पीएम के पूर्णिया कार्यक्रम को लेकर अररिया में एनडीए कार्यकर्ताओं द्वारा तैयारी जोरशोर से की जा रही है।
वहीं इधर महागठबंधन का वोटर अधिकार यात्रा को लेकर लोगों में उत्साह था तो अब 15 सितंबर को पूर्णिया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एयरपोर्ट का उद्घाटन करने आ रहे है उसको लेकर सरगर्मी बढ़ गई है। पूर्णिया से अब लोग हवाई सेवा का आनंद उठाएंगे तो दूसरी तरफ वंदे भारत पर सवार होकर पटना के लिए रवाना होंगे।
एनडीए कार्यकर्ता अपने अपने ढंग से तैयारी करने में लगे हैं। एक साथ देश व प्रदेश के दिग्गज नेता 15 सितंबर को आ रहे है। अररिया में कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न होने के बाद कार्यक्रम को सफल बनाने में लग गए हैं। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के विशेष पहल पर सीमांचल में लगातार नई रेल सुविधाएं दी जा रही हैं।
पूर्णिया से हवाई सेवा शुरू होने पर अररिया जिले के लोगों में काफी उत्साह का माहौल बना है। बड़े बड़े उद्योगपतियों के लिए काफी सुविधा होगी। 11 सितंबर को हुए एनडीए के कार्यकर्ता सम्मेलन में सांसद प्रदीप सिंह ने अररिया से एक लाख लोगों को पूर्णिया जाने के लिए आमंत्रित किया है। नेपाल की सीमा से सटे अररिया जिले के लोगों को हवाई सेवा मिलने से काफी राहत मिलेगी।
साथ ही जोगबनी से वंदे भारत भी पटना के लिए खुलेगी। इससे लोगों को पटना आने जाने में भी काफी सहूलियत होगी। एक साथ कई सुविधाएं मिलने जा रही है। वंदे भारत के अलावा तीन और भी ट्रेन की शुरुआत पीएम मोदी करेंगे। जोगबनी से पूजा स्पेशल ट्रेन भी चलाई जो रही है जो जोगबनी से खुलकर गोरखपुर होते हुए गोमतीनगर लखनऊ पहुंचेगी।
पूर्णिया में पीएम मोदी के होने वाले कार्यक्रम को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर लोगों को आमंत्रित कर रहे है। वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य नारायण झा ने बताया कि पीएम मोदी के कार्यक्रम को लेकर अररिया जिला से सैकड़ों की संख्या में बस व हजारों की संख्या में बाइक व ऑटो से लोग जाएंगे।
पांच सूत्री मांगों को लेकर रेल संघर्ष समिति का भूख हड़ताल
रेल संघर्ष समिति अररिया द्वारा शुक्रवार को आरएस में ट्रेनों के ठहराव को लेकर अररिया आरएस स्टेशन परिसर में सांकेतिक भूख हड़ताल किया। साथ ही 14 सितंबर को बाजार बंद व रेल चक्का जाम कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है।
इस संबंध में रेल मंत्री, रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष व महाप्रबंधक एनएफ रेलवे मालीगांव गुवाहाटी व मंडल रेल प्रबंधक एनएफ रेलवे कटिहार को ज्ञापन दिया है।
दिए गए आवेदन में कहा है कि कटिहार जोगबनी रेलखंड के महत्वपूर्ण स्टेशन पूर्णिया, अररिया, फारबिसगंज एवं जोगबनी रहा है। अमान परिवर्तन के बाद अररिया रेलवे स्टेशन काफी पिछडृता चला गया।
12487 व 12488 का ठहराव इस लाइन के पूर्णिया फारबिसगंज जोगबनी में दिया गया लेकिन अररिया स्टेशन पर ठहराव नहीं दिया गया सिग्नल विहीन रेलवे स्टेशन पर ठहराव दिया गया। अररिया रेलवे स्टेशन को वंचित किया जा रहा है। इनकी मांगों में वंदे भारत, अमृत भारत, सीमांचल एक्सप्रेस, चित्तपुर एक्सप्रेस का ठहराव अररिया में हो।
साथ ही अररिया गलगलिया रेल लाइन का उद्घाटन किया जा रहा है। उद्घाटन समारोह अररिया स्टेशन पर ही आयोजित किया जाए। जबतक मांग पूरी नहीं होगी आंदोलन चलता रहेगा। 14 सितंबर को बाजार बंद व चक्का जाम होगा। अररिया आरएस में सीमांचल सहित, चित्तपुर एक्सप्रेस का ठहराव होने की काफी दिनों से मांग हो रही है।
भूख हड़ताल पर उपमुख्य पार्षद गौतम साह, रामविनय राय, रंजीत पासवान, ईश्वर गुप्ता, रामविनोद राय, अमित कुमार, राजकिशोर यादव सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।