Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Araria News: भारत-नेपाल सीमा पर ब्राउन शुगर के साथ तीन नेपाली तस्कर गिरफ्तार

    Updated: Sat, 17 May 2025 05:03 PM (IST)

    अररिया के नरपतगंज प्रखंड में भारत-नेपाल सीमा के पास बसमतिया थाना क्षेत्र में एसएसबी और पुलिस ने संयुक्त अभियान में 65 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तीन नेपाली तस्करों को गिरफ्तार किया। उनके पास से दो बाइक और तीन मोबाइल जब्त किए गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

    Hero Image
    पुलिस की गिरफ्त में तीन नेपाली तस्कर। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया)। नरपतगंज प्रखंड के भारत नेपाल सीमा से सटे बसमतिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम बसमतिया एसएसबी जवान थाना पुलिस ने संयुक्त छापेमारी अभियान चलाकर गुप्त सूचना के आधार पर इंडो नेपाल सीमा के समीप से तीन नेपाली तस्कर को 65 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इनके पास से दो नेपाली नंबर की बाइक, तीन मोबाइल भी जब्त किया गया है। यह कार्रवाई बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार के नेतृत्व में की गई है।

    तीनों गिरफ्तार तस्कर नेपाल के सुनसरी जिला के इटहरी थाना अंतर्गत वार्ड संख्या छह निवासी दिनेश चौधरी पिता भुवनेश्वर चौधरी, दीपेश चौधरी पिता बसंत लाल चौधरी के अलावा विपिन कुमार चौधरी पिता डिली राम चौधरी वार्ड संख्या सात का बताया जा रहा है।

    तीनों से पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद शनिवार को न्यायिक हिरासत में अररिया भेज दिया है। बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि भारतीय क्षेत्र से ब्राउन शुगर तस्करों के द्वारा नेपाल ले जाया रहा है, इसी दौरान एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है।

    उन्होंने बताया कि लगातार बसमतिया थाना क्षेत्र से तस्करों को गिरफ्तार किया जा रहा है। जो भी नशीली पदार्थ की तस्करी में शामिल होंगे, उसे चिन्हित कर कार्रवाई की जा रही है।