Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    KK Pathak : बिहार के इस जिलों में हेडमास्टर सहित 11 शिक्षकों का कटा एक हफ्ते का वेतन, ये था कसूर

    Updated: Sun, 26 May 2024 12:28 PM (IST)

    प्रधानाध्यापक सहित 11 शिक्षकों का एक सप्ताह का वेतन काटा गया है। वेतन कटौती की राशि जिला कोषागार में जमा करने का आदेश दिया गया है। इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है। विभागीय निर्देश के आलोक में शुक्रवार को प्रभारी सहायक निदेशक एमडीएम रूपींद्र कुमार सिंह ने उमवि ब्रहमोतर चकला का निरीक्षण किया था। इस दौरान कई लापरवाही देखी गई थी।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, अररिया। KK Pathak भरगामा प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ब्रहमोतर चकला के शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के आदेश का पालन नहीं करना महंगा पड़ गया। प्रधानाध्यापक सहित शिक्षकों की लापरवाही उजागर हुई।

    डीईओ संजय कुमार ने इस विद्यालय के एचएम सहित 11 शिक्षकों के एक सप्ताह का वेतन काटने का आदेश डीपीओ स्थापना को दिया है। साथ ही, वेतन कटौती की राशि जिला कोषागार में जमा करने का आदेश दिया है। इस कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Education News विभागीय निर्देश के आलोक में शुक्रवार को प्रभारी सहायक निदेशक एमडीएम रूपींद्र कुमार सिंह ने उमवि ब्रहमोतर चकला का निरीक्षण किया था।

    ये शिक्षक अध्ययन सामग्री भी नहीं बनाते

    Bihar News उनके साथ प्रखंड साधनसेवी (एमडीएम) भी थे। इस दौरान पाया गया था कि विद्यालय के शिक्षक अबुल सुफियान, स्वेता रानी, गायत्री रैना, महेश्वरी साह, वरूण कमार ठाकुर, किरण कुमारी, रेणु कुमारी, राजेश कुमार, अब्दुल मजीद प्रधानाध्यापक के निर्देशों का पालन नहीं करते हैं। ये शिक्षक अध्ययन सामग्री भी नहीं बनाते हैं।

    जानकारी मिलने पर डीईओ संजय कुमार ने एचएम हरिकिशोर सिंह सहित इन शिक्षकों का एक सप्ताह का वेतन कटौती कर कोषागार में जमा करने का आदेश डीपीओ स्थापना को दिया है। साथ ही आदेश की प्रति संबंधित स्कूल सहित जिले के सभी विद्यालयों के शिक्षक और सभी बीईओ को भेजी गई है।

    यह भी पढ़ें-

    Bihar Bijli News: बिजली विभाग का एक और एक्शन, पहले FIR फिर ठोक दिया जुर्माना; ये है आरोप

    Bihar News : शेखपुरा में CPI नेता पर जानलेवा हमला, दोस्त के घर पर बैठे थे अचानक बदमाश ने चला दी गोली; मचा हड़कंप