Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Araria News: नरपतगंज में कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन के ठहराव की मांग, ग्रामीणों ने दी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

    Updated: Sun, 13 Apr 2025 03:27 PM (IST)

    नरपतगंज रेलवे स्टेशन पर कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन के ठहराव न होने से स्थानीय लोग नाराज हैं। उनका कहना है कि नरपतगंज एक महत्वपूर्ण स्टेशन है जहां से मजदूर छात्र और व्यापारी इस ट्रेन का उपयोग करना चाहते हैं। सांसद से ठहराव सुनिश्चित करने की मांग की गई है। ऐसा न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी गई है। पहले भी जोगबनी-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस के लिए विरोध प्रदर्शन हुआ था।

    Hero Image
    कटिहार-अमृतसर स्पेशल ट्रेन के नरपतगंज रेलव स्टेशन पर ठहराव की मांग

    संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे द्वारा हाल ही में जारी अधिसूचना के अनुसार,ट्रेन संख्या 05735/36 कटिहार से अमृतसर के लिए 21 मई से 25 जून तक हर बुधवार चलाई जाएगी। यह ट्रेन पूर्णिया, अररिया,फारबिसगंज, सरायगढ़, दरभंगा जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी, लेकिन हैरानी की बात यह है कि इसका ठहराव नरपतगंज स्टेशन पर नहीं दिया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्थानीय लोगों में आक्रोश

    नरपतगंज स्टेशन पर ट्रेन का ठहराव नहीं होने से स्थानीय लोगों में भारी रोष है। सामाजिक कार्यकर्ता विशेष कुमार ठाकुर का कहना है कि ट्रेन जब नरपतगंज से होकर गुजरेगी तो उसका ठहराव क्यों नहीं दिया गया। नरपतगंज एक महत्वपूर्ण स्टेशन है, जहां बड़ी संख्या में यात्री विशेषकर मजदूर वर्ग, छात्र एवं व्यापारीगण इस ट्रेन का उपयोग करना चाहते हैं।

    ठहराव की मांग

    यदि इस ट्रेन का ठहराव नरपतगंज में कर दिया जाए तो क्षेत्रीय लोगों को अत्यंत सुविधा होगी एवं रेलवे को भी राजस्व में वृद्धि प्राप्त होगी। यहां से बड़ी संख्या में यात्री पंजाब, हरियाणा व दिल्ली की ओर यात्रा करते हैं। सांसद प्रदीप कुमार सिंह से इस स्पेशल ट्रेन का ठहराव नरपतगंज में करवाने हेतु ज्ञापन सौंपा है।

    सांसद को ज्ञापन

    रेल यात्रियों और जनप्रतिनिधियों ने रेलवे से मांग की है कि ट्रेन संख्या 05735/36 का ठहराव नरपतगंज में अविलंब सुनिश्चित किया जाए ताकि स्थानीय जनता को इसका लाभ मिल सके। कई सामाजिक संगठनों ने भी इस मुद्दे को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी है।

    आंदोलन की चेतावनी

    स्थानीय लोगों ने कहा कि जोगबनी दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस का ठहराव नरपतगंज नहीं दिया गया था, बाद में भारी विरोध के बाद ट्रेन का ठहराव नरपतगंज किया गया।

    अभी बड़ी संख्या में नरपतगंज के लोग जोगबनी-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से यात्रा करते है। यदि ठहराव नहीं दिया जाता तो यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता।

    उसी तरह कटिहार अमृतसर एक्सप्रेस का ठहराव भी नरपतगंज दिया जाए। लोगों ने कहा कि अगर नरपतगंज में ट्रेन ठहराव नहीं दिया गया तो हम लोग चरणबद्ध आंदोलन करने को विवश होंगे।

    समाजसेवी विवेक भगत ने कहा कि नरपतगंज रेलवे स्टेशन महत्वपूर्ण स्टेशन है। यहां पर ट्रेन ठहराव आवश्यक है यहां के छात्र बाहर पढ़ते हैं। नरपतगंज से बड़ी संख्या में मजदूरी करने लोग अन्य प्रदेश जाते हैं, जिससे यहां पर ट्रेन की अति आवश्यकता है।

    ये भी पढ़ें

    Bhagalpur News: बिहार-झारखंड को जोड़ेगी यह नई रेललाइन, दूरी हो जाएगी कम; समय की भी होगी बचत

    Ara News: आरा वालों की बल्ले-बल्ले, दिल्ली के लिए चलेंगी 6 समर स्पेशल ट्रेनें; टाइमिंग-रूट जारी