Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर जाप ने रोकी ट्रेन

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jun 2018 08:18 PM (IST)

    ूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार को जन अधिकार पार्टी के जिला कार्यकर्ताओं ने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर जोगबनी- कटिहार रेल खंड पर प्रदर्शन किया।

    विशेष राज्य का दर्जा की मांग को लेकर जाप ने रोकी ट्रेन

    अररिया। पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत रविवार को जन अधिकार पार्टी के जिला कार्यकर्ताओं ने फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर जोगबनी- कटिहार रेल खंड पर प्रदर्शन किया। इस दौरान ट्रेन संख्या 55736 जोगबनी- कटिहार पैसेंजर ट्रेन के आगे ट्रैक पर खड़ा होकर कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। जिससे करीब 10 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही। इस मौके पर मौजूद जाप के दर्जन भर कार्यकर्ताओं रेल जीआरपी एवं आरपीएफ के पुलिसबल के जवानों समझा -बुझा कर ट्रैक को खाली करवाया है। बिहार प्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग का नेतृत्व युवाशक्ति जिला महासचिव सरवर सरकार ने किया। इस मौके पर मुख्य रूप से जन अधिकार छात्र परिषद के जिलाध्यक्ष गौरव चौधरी ने बयान जारी करते हुए कहा कि बिहार के साथ केंद्र और राज्य सरकार सौतेला व्यवहार कर रहा है। बिहार के किसी नेता को जनता की ¨चता नही है। जन अधिकार पार्टी बिहार को अधिकार को दिलाने को लेकर सक्रिय है। जबतक बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल जाता है, तबतक जन अधिकार पार्टी के सांसद सह सुप्रीमो राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के नेतृत्व में सड़क से सदन तक लड़ते रहेंगे। वहीं जिला उपाध्यक्ष तारिक आलम ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनाव के समय बिहार की जनता से वादा किया था कि वे सत्ता में आकर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाएंगे लेकिन आज तक उनका वादा सिर्फ जुमला बनकर रह गया है। अब तो नीतिश कुमार की सरकार राजग गठबंधन में आने के बाद बिहार के साथ साथ केंद्र में भी है, लेकिन आज तक बिहार को उसका अधिकार नहीं मिल पाया है जो दुर्भाग्यपूर्ण है। इस हालत में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। मौके पर छात्र प्रदेश सचिव समीर ¨सह,जिला उपाध्यक्ष तारिक आलम, जिला सचिव रमन झा, युवा शक्ति प्रखंड उपाध्यक्ष फारबिसगंज रवि, छात्र प्रखंड अध्यक्ष राजा चौधरी, मंजीत कुमार, पंचायत अध्यक्ष मुकेश विश्वास, फारबिसगंज कॉलेज फारबिसगंज छात्र संघ प्रतिनिधि राहुल कुमार झा, मो.अमजद, आशीष यादव, ¨प्रस मंडल, आकाश कुमार, सोनू खान, सुधांश कुमार, सौरव, दिवाकर कुमार, रवि पांडव, आफताब आलम आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें