बथनाहा-विराटनगर इंडो नेपाल रेल प्रोजेक्ट का किया निरीक्षण
अररिया। बथनाहा- विराटनगर निर्माणाधीन रेल लाइन का काम अंतिम चरण में है। बुधवार को इरक
अररिया। बथनाहा- विराटनगर निर्माणाधीन रेल लाइन का काम अंतिम चरण में है। बुधवार को इरकॉन के प्रोजेक्ट डायरेक्टर दीपक सबलोक ने बताया कि बथनाहा से नेपाल के कस्टम यार्ड बुधनगर तक ट्रॉली का सफल ट्रायल किया गया। रेल लाइन का फाइनल फिन¨शग चल रहा है जिसके लिए इरकॉन के कई अधिकारी व कर्मचारी दिन- रात काम कर रहे हैं। शुभारंभ में उन्होंने बताया कि बुधनगर से विराटनगर के बीच भूमि अधिग्रहण के मामले नेपाल के सुप्रीम कोर्ट में वाद चल रहा था जिसमें भूधारियों की जीत हुई हैं। उन्हें मुआवजे की राशि भुगतान की प्रक्रिया चल रही है। नेपाल सरकार के द्वारा रेल मंत्रालय भारत सरकार को भूमि सौंपे जाने के पश्चात बुधनगर से विराटनगर के बीच भी रेल लाइन बिछाने का काम किया जाएगा । तय समय में प्रोजेक्ट का कार्य हुआ पूर्ण: एजीएम इरकॉन के एजीएम अश्विनी कुमार ने कहा कि हम लोग तय सीमा के अंदर सभी काम को पूर्ण कर चुके हैं। इसकी सूचना विभागीय अधिकारियों को दी चुकी है। भारत सरकार के द्वारा उद्घाटन का समय निर्धारित के पश्चात भारत- नेपाल के बीच रेलवे सेवा का शुभारंभ होगा। उक्त मौके पर इरकॉन के जेजीएम प्रदीप कुमार, डीजेएम जीसी मंडल, इंजीनियर पीके गुप्ता, शिव शक्ति कंस्ट्रक्शन के शिव शंकर ,अशोक शाह ,कन्हैया ¨सह ,राकेश कुमार , सूरज झा आदित्य झा सियाराम ¨सह र¨वद्र ¨सह मंटू ¨सह श्रीनिवास ¨सह आदि मौजूद थे ।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।