Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Araria News: सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर की गई टिप्पणी पर बवाल, दुकान पर पथराव; पुलिस ने संभाला मोर्चा

    Updated: Fri, 26 Sep 2025 02:58 PM (IST)

    जोगबनी (अररिया) में शुक्रवार को सोशल मीडिया पोस्ट पर अभद्र टिप्पणी को लेकर एक समुदाय के युवाओं ने बाजार में हंगामा किया और दुकानों पर पथराव किया। जवाब में दूसरे समुदाय ने उग्र प्रदर्शन किया। पुलिस और एसएसबी ने स्थिति नियंत्रित की। डीएम और एसपी ने शांति समिति की बैठक बुलाकर सौहार्द बनाए रखने की अपील की। कोई हताहत नहीं हुआ बाजार पुलिस छावनी में तब्दील।

    Hero Image
    सोशल मीडिया पर एक पोस्ट पर की गई टिप्पणी पर बवाल, दुकान पर पथराव; पुलिस ने संभाला मोर्चा

    संवाद सूत्र, जोगबनी (अररिया)। अररिया जिले के फारबिसगंज प्रखंड स्थित भारत नेपाल सीमा जोगबनी में शुक्रंवार को इंटरनेट मीडिया पर एक पोस्ट पर की गई टिप्पणी पर एक समुदाय के युवाओं ने जोगबनी बाजार में बवाल मचाते हुए दुकानों पर पथराव किया। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ। इसके विरोध में आक्रोशित दूसरे समुदाय के युवाओं और दुकानदारों ने सड़कों पर उग्र प्रदर्शन किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद के नेतृत्व में पुलिस बल व एसएसबी बाजार निकलते हुए मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दी। जिसके बाद फारबिसगंज एसडीएम रंजीत कुमार रंजन व एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा कई थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंच स्थिति को नियंत्रण में लेकर बाजार खुलवाया।

    घटना के बाद जोगबनी बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। इसके बाद डीएम अनिल कुमार व एसपी अंजनी कुमार के नेतृत्व में दोनों समुदायों के साथ दिन के चार बजे जोगबनी थाना में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें आपसी सौहार्द बनाए रखने की अपील की गई।

    घटना के संबंध में बताया जाता है कि पांच दिन पूर्व इंटरनेट मीडिया पर किए गए एक पोस्ट पर एक युवक द्वारा अभद्र टिप्पणी पोस्ट किया गया। पांच दिन बाद उस मामले को लेकर शुक्रवार को एक समुदाय द्वारा जोगबनी थाना पहुंच मामले की लिखित जानकारी दी गई।

    जिस पर थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद ने आश्वासन देते हुए शीघ्र कार्रवाई की बात कही। इसके बावजूद वे लोग विरोध प्रदर्शन करते हुए बाजार बंद करवाने निकल पड़े। प्रदर्शन व बाजार बंद कराने के दौरान कुछ दुकानों में पथराव किया गया। जिससे आक्रोशित लोगों ने विरोध करते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया।

    इन लोगों का कहना था कि इस तरह की टिप्पणी को सही नहीं कहा जा सकता, लेकिन इसके लिए दुकान पर पथराव एवं तोड़ फोड़ की कोशिश गलत है। हालांकि पुलिस और एसएसबी के मोर्चा संभालने के बाद स्थित नियंत्रण में किया गया।