Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रतिमा स्थापित कर हुई जीमूतवाहन की पूजा

    By Edited By:
    Updated: Wed, 21 Sep 2011 08:08 PM (IST)

    फारबिसगंज (अररिया), जासं: जिउतिया पर्व के अवसर पर फारबिसगंज प्रखंड के किरकिचिया पंचायत के वार्ड संख्या दो अंतर्गत कालेज मोड़ के समीप भगवान जीमुतवाहन की प्रतिमा स्थापित की गयी तथा यहां पर मंगलवार की देर संध्या ग्रामीणों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें आस-पास के ग्रामीण कलाकारों ने नाच-गान का कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्रतिमा का विसर्जन गुरुवार को किया जायेगा। कालेज मोड़ के समीप स्थित पूजा स्थल पर भव्य पंडाल तथा यहां तक पहुंचने के लिये आकर्षक पुल बनाया गया। यहां माता-पिता द्वारा अपने मृत बच्चे के जीवित करने के लिये भगवान जीमूतवाहन की पूजा आराधना का दृश्य प्रतिमाओं के माध्यम से दर्शाया गया। पूजा स्थल पर बड़ी संख्या में महिला-पुरुष एवं बच्चे घूमने के लिए पहुंचे। पूजा स्थल पर चारों तरफ रोशनी की अच्छी व्यवस्था की गयी थी। पूजा के सफल संचालन को लेकर कमेटी के सदस्य सक्रिय रहे। किरकिचिया पंचायत के सरपंच सह सरपंच प्रखंड संघ अध्यक्ष ब्रजेश कुमार राय, पंसस आरती देवी के नेतृत्व में सुनील कुमार दास, व्यवस्थापक मनोज शर्मा, ओम प्रकाश राय, मनोज कुमार साह, अनिल कुमार दास, जितेन्द्र महतो, कन्हैया दास, वीरेन्द्र दास, महेश, शालीग्राम, मंटू, राजेश, हीरालाल दास, नगीना दास सहित कई सदस्यों ने आयोजन में अहम भूमिका निभायी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर