Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Araria News: जिले के इन 5 प्रखंडों में जल्द पहुंचेगा शुद्ध पेयजल, जलजनित बीमारियों में आएगी कमी

    अररिया जिले के कई प्रखंडों में भूजल की गुणवत्ता प्रभावित हुई है जहाँ पानी में आयरन की मात्रा अधिक पाई गई है। पीएचईएस के अनुसार यह मात्रा मानक से अधिक है। समस्या के समाधान के लिए आयरन निकालने वाले प्लांट लगाए जा रहे हैं और नल जल योजना के तहत पाइपलाइन बिछाई जा रही है। जिला प्रशासन लोगों से स्वच्छ जल का उपयोग करने की अपील कर रहा है।

    By Suman Saurabh Edited By: Ashish Mishra Updated: Sat, 16 Aug 2025 03:59 PM (IST)
    Hero Image
    अररिया के 5 प्रखंडों में जल्द पहुंचेगा शुद्ध पेयजल। फाइल फोटो

    संवाद सूत्र अररिया। जिले के जोकीहाट, सिकटी, पलासी, अररिया और रानीगंज प्रखंडों में भूजल की गुणवत्ता प्रभावित पाई गई है। पीएचईएस मानकों के अनुसार, यहां भूजल में आयरन 1.92 से 4.92 मिलीग्राम प्रति लीटर तक है।

    उक्त बातों की जानकारी लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के सहायक अभियंता अमर कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि इन क्षेत्रों के भूजल में आयरन की मात्रा निर्धारित मानक से अधिक है। बीआईएस मानक के अनुसार पेयजल में आयरन 1 मिलीग्राम प्रति लीटर से कम होना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस समस्या के समाधान के लिए जिले में आयरन निकालने के लिए प्लांट स्थापित किए गए हैं। नल जल योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पाइपलाइन बिछाने का काम तेजी से चल रहा है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना है। इससे जलजनित बीमारियों में भी कमी आएगी।

    उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन और लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग हर ग्रामीण परिवार तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने के लिए प्रयासरत हैं।

    ग्रामीणों में इस पहल को लेकर उत्साह है। जिला प्रशासन ने लोगों से इस योजना का लाभ उठाने और स्वच्छ जल के उपयोग को बढ़ावा देने की अपील की है।