अररिया में NH-27 पर ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
अररिया के नरपतगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। फारबिसगंज की ओर से आ रहे ट्रैक्टर को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे चालक अमरेंद्र कुमार यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद एनएच 7 घंटे तक अवरुद्ध रहा।

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया)। नरपतगंज फारबिसगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजरकट्टा के समीप गुरुवार की देर रात फारबिसगंज की ओर से आ रहे ट्रैक्टर में पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ट्रैक्टर चालक की मौत मौके पर हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक फारबिसगंज से ट्रैक्टर ट्राली पर टीना लोड कर अपने घर नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर पंचायत के मतनाजा जा रहा था। इसी दौरान अररिया की ओर से आ रहे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
मृतक की पहचान नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर पंचायत के मतनाजा वार्ड संख्या तीन निवासी जगदीश यादव के पुत्र 45 वर्षीय अमरेंद्र कुमार यादव के रूप में हुई।
घटना के बाद करीब सात घंटे तक एनएच अवरुद्ध रहा। घटना की जानकारी मिलने पर नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेते हुए शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया।
पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली एवं ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया ट्रक एवं ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भी दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।
बताया जाता है कि ट्रक फारबिसगंज के सिमराहा मांस फैक्ट्री से मवेशी अनलोड करके वापस आ रहा था। हालांकि, घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और लोग आक्रोशित हो गए। जिसके बाद मौके पर नरपतगंज प्रखंड प्रमुख मनोज यादव ने लोगों को समझाबुझाकर शांत करते हुए लोगों को सड़क पर से हटाया।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।