Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अररिया में NH-27 पर ट्रक की टक्कर से ट्रैक्टर चालक की मौत, आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

    Updated: Fri, 18 Jul 2025 08:22 AM (IST)

    अररिया के नरपतगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गई। फारबिसगंज की ओर से आ रहे ट्रैक्टर को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे चालक अमरेंद्र कुमार यादव की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद एनएच 7 घंटे तक अवरुद्ध रहा।

    Hero Image
    घटना के बाद एनएच पर लगा जाम। (फोटो जागरण)

    संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया)। नरपतगंज फारबिसगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत पंजरकट्टा के समीप गुरुवार की देर रात फारबिसगंज की ओर से आ रहे ट्रैक्टर में पीछे से एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे ट्रैक्टर चालक की मौत मौके पर हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर चालक फारबिसगंज से ट्रैक्टर ट्राली पर टीना लोड कर अपने घर नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर पंचायत के मतनाजा जा रहा था। इसी दौरान अररिया की ओर से आ रहे ट्रक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।

    मृतक की पहचान नरपतगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर पंचायत के मतनाजा वार्ड संख्या तीन निवासी जगदीश यादव के पुत्र 45 वर्षीय अमरेंद्र कुमार यादव के रूप में हुई।

    घटना के बाद करीब सात घंटे तक एनएच अवरुद्ध रहा। घटना की जानकारी मिलने पर नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए शव को अपने कब्जे में लेते हुए शुक्रवार की सुबह पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया।

    पुलिस ने ट्रैक्टर ट्रॉली एवं ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया ट्रक एवं ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लेते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भी दिया गया है आगे की कार्रवाई की जा रही है।

    बताया जाता है कि ट्रक फारबिसगंज के सिमराहा मांस फैक्ट्री से मवेशी अनलोड करके वापस आ रहा था। हालांकि, घटना के बाद ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और लोग आक्रोशित हो गए। जिसके बाद मौके पर नरपतगंज प्रखंड प्रमुख मनोज यादव ने लोगों को समझाबुझाकर शांत करते हुए लोगों को सड़क पर से हटाया।