Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूजा स्पेशल ट्रेन का फारबिसगंज स्टेशन पर हो ठहराव

    By JagranEdited By:
    Updated: Mon, 29 Oct 2018 12:49 AM (IST)

    अररिया। नागरिक संघर्ष समिति के सदस्यों के द्वारा रविवार को डीआरएम कटिहार के नाम से प

    पूजा स्पेशल ट्रेन का फारबिसगंज स्टेशन पर हो ठहराव

    अररिया। नागरिक संघर्ष समिति के सदस्यों के द्वारा रविवार को डीआरएम कटिहार के नाम से प्रभारी स्टेशन प्रबंधक नवीन कुमार को 30 अक्टूबर से चलने वाली आनंद बिहार जोगबनी एवं जोगबनी से आनंद बिहार पूजा स्पेशल ट्रेन का ठहराव फारबिसगंज एवं अररिया में करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। मौके पर मौजूद संघर्ष समिति के अध्यक्ष शाहजहां शाद ने कहा कि फारबिसगंज स्टेशन कटिहार डिविजन में सबसे अच्छा राजस्व देती है। फिर भी न जाने क्यों आए दिन फारबिसगंज स्टेशन एवं यहां के वासियों को नजर अंदाज किया जाता है। उन्होंने बताया कि कटिहार से जोगबनी चलने वाली ट्रेन संख्या 57757 एवं ट्रेन संख्या 75758 को भी रद्द कर दिया गया है। जबकि इसी दोनों ट्रेन से अधिक से अधिक संख्या में यात्री एवं सरकार कर्मी इलाज के लिए पूर्णिया जाते थे। संघर्ष समिति अध्यक्ष ने कहा कि ज्ञापन के द्वारा डीआरएम कटिहार से उक्त दोनो ट्रेन को भी शुरू करने का अनुरोध किया गया है। साथ ही पूजा स्पेशल ट्रेन संख्या 04009 एवं 040010 का ठहराव फारबिसगंज और अररिया रेलवे स्टेशन पर करने की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि मांगे पूरी नहीं होने पर जनहित में नारी संघर्ष समिति के द्वारा आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर सचिव रमेश ¨सह, पूनम पांडेय, सैफ अली खान, पवन मिश्रा सहित अन्य मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें