अररिया में हथियार के बल पर CSP संचालक से 2 लाख से अधिक की लूट, पिस्टल का बट मारकर किया घायल
अररिया जिले के रानीगंज में एक सीएसपी संचालक से दिनदहाड़े लूट की घटना हुई। बाइक सवार बदमाशों ने परितोष झा नामक सीएसपी संचालक पर हमला करके 2 लाख 43 हजार रुपये लूट लिए। बदमाशों ने पीड़ित के सिर पर पिस्टल से वार भी किया और मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। घायल सीएसपी संचालक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

संवाद सूत्र, रानीगंज (अररिया)। रानीगंज थाना क्षेत्र के गीतवास-परमानंदपुर मार्ग पर बजरंगबली मंदिर के समीप शुक्रवार को दोपहर बाद बाइक सवार तीन बदमाशों ने हथियार के बट से सिर पर वार कर सीएसपी संचालक से 2 लाख 43 हजार रुपये लूट कर फरार हो गया।
पीड़ित सीएसपी संचालक परमानंदपुर पंचायत के वार्ड सात निवासी परितोष झा है, जो परमानंदपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा का सीएसपी चलाते है।
पीड़ित ने बताया कि शुक्रवार को रामपुर स्थित बैंक आफ बड़ौदा शाखा से 2 लाख 43 हजार रुपये की निकासी कर बैग में रुपये रखकर बाइक से अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान गीतवास परमानंदपुर मार्ग पर बजरंगबली मंदिर के समीप आगे से एक ही बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने गाड़ी रोककर पहले हाथापाई की।
पिस्टल के बट से सिर पर किया वार
इसके बाद पिस्टल के बट से सिर पर वार कर दिया। इतने में एक बदमाश बैग में रखा 2 लाख 43 हजार रुपये छीन लिया और सभी बाइक लेकर फरार हो गया। बदमाशों ने जाते-जाते सीएसपी संचालक को गोली मारने की भी कोशिश की, लेकिन गोली लोड करने के दौरान एक कारतूस नीचे गिर गया।
इधर हो हल्ला होने पर राहगीर मौके पर जुटे और घटना की जानकारी सीएसपी संचालक के स्वजनों को दी। स्थानीय लोगों ने घायल अवस्था में सीएसपी संचालक को इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल अररिया रेफर कर दिया।
सीएसपी संचालक के सिर पर गंभीर चोट लगी है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर रानीगंज पुलिस पहुंच कर छानबीन में जुट गयी। इधर घटना को लेकर रानीगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। मामले की छानबीन की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।