Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवतियों की हुई जांच

    By JagranEdited By:
    Updated: Sun, 10 Jul 2022 07:49 PM (IST)

    संसू सिकटी (अररिया) सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी सहित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भु

    Hero Image
    प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवतियों की हुई जांच

    संसू, सिकटी (अररिया): सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकटी सहित अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भुतहा, पोठिया व बरदाहा के अलावा सभी वेलनेस सेंटर पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शनिवार को विशेष कैंप का आयोजन किया गया। ताकि गर्भवती महिलाओं को विशेष जांच सेवा व उचित परामर्श प्रदान किया जा सकें। जच्चा-बच्चा के सुरक्षा के लिए गर्भावस्था के दौरान प्रसव पूर्व जांच कराना आवश्यक है। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सभी स्वास्थ्य केंद्रों में शिविर लगाकर चिकित्सक द्वारा गर्भवती महिलाओं की प्रसव पूर्व जांच की गयी। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। इस मौके पर गर्भवती महिलाओं को फल व पौष्टिक आहार का भी वितरण किया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा अ•ामत राणा व सीएचओ श्वेता लुईस ने कहा कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान कार्यक्रम का उद्देश्य गर्भवती महिलाओं को गुणवत्तापूर्ण प्रसव पूर्व जांच की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ उन्हें बेहतर परामर्श देना है। बीसीएम संदीप कुमार ने जानकारी देते बताया कि अत्यधिक रक्तस्त्राव से महिला की जान जाने की संभावना सबसे अधिक होती है। प्रसव पूर्व जांच में यदि खून की कमी होती है तब ऐसी महिलाओं को आयरन की गोली के साथ पोषक पदार्थों के सेवन के विषय में सलाह भी दी जाती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें