Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित: विधायक

    By JagranEdited By:
    Updated: Sat, 19 Feb 2022 11:19 PM (IST)

    संसू पलासी (अररिया) पलासी प्रखंड क्षेत्र में सड़क पुलिया सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कर

    Hero Image
    क्षेत्र के विकास के लिए कृत संकल्पित: विधायक

    संसू, पलासी (अररिया): पलासी प्रखंड क्षेत्र में सड़क, पुलिया सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वे लगातार प्रयासरत हैं। कोरोना वायरस से संबंधित खतरे के कारण कार्य में कुछ विलंब हुआ है। अपने पिता (पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री स्व. तस्लीम उद्दीन) पदचिन्हों पर चलते हुए क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कृत संकल्पित हैं। उक्त बातें जोकीहाट विधायक शाहनवाज आलम ने शनिवार देर अपराह्न मियांपुर - आमगाछी में लगभग दस करोड़ सोलह लाख की लागत से बनने वाली दो किलोमीटर से अधिक लम्बी सड़क व पुलिया के शिलान्यास के दौरान आयोजित समारोह में कही। उन्होंने कहा कि इस सुदूर देहात क्षेत्र के लोगों की वर्षों की मांग पुरी हो रही है। वहीं प्रखंड के इस सीमावर्ती क्षेत्र में सड़क व पुलिया निर्माण को लेकर ग्रामीणों में हाजी शर्बर, मतीउर्रहमान, जाहिदुर्रहमान, हाफिज शाहिद मुगनी, महबूब आलम, मौलवी सादाब आलम, जिप सदस्य प्रतिनिधि मु. ताहिर हुसैन, पूर्व मुखिया प्रतिनिधि विजय कुमार दास आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि वर्षा के मौसम में इस क्षेत्र के लोगों को आवाजाही में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। इस सड़क व पुलिया के बन जाने से पलासी प्रखंड के आधा दर्जन गांवों सहित किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ व बहादुरगंज प्रखंड के लोगों को आवाजाही में काफ़ी सुविधा मिलेगी। मौके पर विधायक प्रतिनिधि रफीक आलम, जिप सदस्य प्रतिनिधि ताहिर हुसैन, विश्वनाथ चौधरी, पूर्व मुखिया मतीउर्रहमान, मौलवी मंजूर आदि मौजूद थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2.84 लाख लोगों को मिल रहा पेंशन योजना का लाभ

    जागरण संवाददाता, अररिया: जिले में 2.84 लाख लोगों को विभिन्न योजना के तहत पेंशन लाभ मिल रहा है। इन पेंशनधारियों को जीवन प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य है। यह बातें सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक नितेश कुमार पाठक ने शनिवार को कही। उन्होंने कहा कि अभी तक 88799 लभार्थी ऐसे हैं, जिन्होंने अपना जीवन प्रमाणीकरण अबतक नहीं कराया गया है। पेंशन योजना का लाभ पाने के लिए जीवन प्रमाणीकरण कराना अनिवार्य होगा। 28 तक नहीं कराने पर रुकेगी पेंशन सहायक निदेशक ने कहा कि ऐसे पेंशनधारी जिन्होंने अपना जीवन प्रमाणीकरण नहीं कराए हैं वह हर हाल में 28 फरवरी तक एसएससी सेंटर या प्रखंड कार्यालय में करा लें। निर्धारित तिथि तक प्रमाणीकरण नहीं कराने पर पेंशन रोक दिया जाएगा। जीवन प्रमाणीकरण नहीं देने वाले लभार्थियों की प्रखंडवार सूची

    अररिया- 14021,

    भरगामा- 7869,

    सिकटी-1420,

    फारबिसगंज-13558,

    नरपतगंज- 9931,

    रानीगंज- 12927,

    जोकिहाट- 11900,

    कुर्साकांटा- 4644,

    पलासी - 10529 है।