Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जोगबनी -कटिहार रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन हुआ शुरू, स्टेशन परिसर में यात्रियों की हुई जांच

    By JagranEdited By:
    Updated: Tue, 27 Apr 2021 12:32 AM (IST)

    अररिया। फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर सोमवार को लगभग एक साल से बंद पड़े जोगबनी कटिहार रे

    Hero Image
    जोगबनी -कटिहार रेलखंड पर ट्रेन का परिचालन हुआ शुरू, स्टेशन परिसर में यात्रियों की हुई जांच

    अररिया। फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर सोमवार को लगभग एक साल से बंद पड़े जोगबनी कटिहार रेल खंड पर ट्रेनों का परिचालन शुरू हो गया। ट्रेन संख्या 07545 फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर पहुंची। वही सुबह ट्रेन आने से पूर्व रेलवे स्टेशन का एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, डीएसपी राम पुकार सिंह एवं इओ जयराम प्रसाद ने निरीक्षण करते हुए स्टेशन प्रबंधक से बातचीत कर कई आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान की। वही एसडीओ के द्वारा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को रेलवे स्टेशन परिसर में यात्रियों की कोरोना जांच के लिए कैंप लगाने का निर्देश दिया गया। गौरतलब है कि जोगबनी कटिहार रेल खंड पर लगभग एक साल से ट्रेन का परिचालन बंद था। जिसके कारण रेलवे स्टेशन की रौनक ही गायब हो गई थी। रेलवे ने पुन: 3 चरणों में यात्रियों के लिए 6 जोड़ी पैसेंजर ट्रेनो का परिचालन शुरू होने जा रहा है। जिसके प्रथम चरण में सोमवार को कटिहार से 07545 तथा जोगबनी से 07546 के रूप में एक जोड़ी ट्रेन चलेगी, जबकि दूसरे चरण में 27 अप्रैल से कटिहार से 07553 एवं 07555 तथा जोगबनी से 07554 एवं 07566 के रूप में दो जोड़ी ट्रेने तथा अंतिम चरण में दिनांक 29 अप्रैल से कटिहार से 07557, 07559 तथा 07561 तथा जोगबनी से 07558, 07560 एवं 07562 के रूप में 3 जोड़ी ट्रेनें का परिचालन शुरू हो जाएगा। इस प्रकार 29 अप्रैल से कुल 6 जोड़ी ट्रेन यात्रियों की सुविधा के लिए चलनी शुरू हो जाएगी। इधर फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर दोपहर के लगभग दो बजकर 53 मिनट पर जैसे ही ट्रेन पहुंची यात्रियों की भीड़ ट्रेन से उतरने शुरू हो गई। रेलवे स्टेशन परिसर में ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजीव कुमार बसाक एवं बीएचएम सैदुज्जमा के देखरेख में ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों का कोविड जांच किया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि विशेष निर्देश पर रेलवे स्टेशन परिसर में कैंप लगाकर ट्रेन से उतरने वाले यात्रियों का कोविड जांच किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लगभग 25 लोगों का जांच किया गया जिसमें किसी भी यात्रियों का पॉजिटिव रिपोर्ट नहीं आया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें