जल संरक्षण के लिए मजरख में बनेंगे दो दर्जन तालाब
अररिया। दैनिक जागरण के जल दान अभियान से लोग जागृत होकर अपने अपने तालाब की साफ-सफाई व जी
अररिया। दैनिक जागरण के जल दान अभियान से लोग जागृत होकर अपने अपने तालाब की साफ-सफाई व जीर्णोंद्धार में लग चुके हैं। बुधवार को सिकटी प्रखंड के कई गांवों में अभियान का असर देखा गया। इस दौरान नये तालाबों का निर्माण, जीर्णोद्धार तथा तालाबों को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए लोगों ने कमर कसी है। जल दान अभियान का मुख्य उद्देश्य है, जल संरक्षण के प्रति लोगो को जागरुक करना है। प्रत्येक 25 हेक्टयर पर एक हेक्टेयर में तालाब निर्माण का अभियान सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधि व अधिकारी लोगों को जागरुक कर रहे हैं। जलदान अभियान से प्रेरित होकर सिकटी प्रखंड अंतर्गत मजरख पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष रमेश कुमार यादव के नेतृत्व में कई युवाओं एवं ग्रामीणों ने अपने टोले -मोहल्ले के तालाबों की सफाई की तथा इसके माध्यम से जन -जन को जल संरक्षण का संदेश दिया। मुखिया रमेश कुमार यादव बताते हैं कि लोग अब जल संरक्षण की महत्ता को समझ रहे हैं। उपसरपंच संतोष कुमार कहते हैं कि दैनिक जागरण समाचारपत्र पढ़कर लोगों में जल संरक्षण की भावना जगी है। इस अभियान से जुड़कर लोग अपने आसपास के तालाबों की सफाई कर जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए सक्रिय हो रहे हैं। मुखिया श्री यादव ने ये भी बताया कि छह हजार मतदाता वाले मजरख पंचायत में पूर्व से चार दर्जन तालाब बने है। आगे दो वर्षों में दो दर्जन पोखर का निर्माण मनरेगा योजना से किया। इसके लिए इच्छुक व्यक्ति आवेदन जमा कर रहे है। इस पंचायत के जनप्रतिनिधि व बुद्धिजीवी वर्ग जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिय तत्पर हैं। तालाब स्वामी संतोष कुमार, विजय ¨सह, अरुण मंडल, मो. रज्जाक, सुनील ¨सह, श्याम साह आदि कहते हैं कि दैनिक जागरण द्वारा चलाया गया जलदान अभियान एक प्रशंसनीय प्रयास है। वार्ड सदस्य पूनम देवी, शर्मिला देवी , सुधीर राय , सुभाष पासवान , गुड्डी देवी, ब्रह्मदेव पासवान आदि ने बताया कि जल संरक्षण के लिये हम सभी कृत संकल्पित हैं । विजय महतो , गणेश मंडल , भुवन राय , सुनील ठाकुर, पीताम्बर राय, गणेश राम, विपिन राम, संतोष यादव, जितेंद्र महतो भावेश साह, तेतर सरदार आदि का कहना है कि बेजुबानों की प्यास , किसानों की आर्थिक समृद्धि तथा पर्यावरण संतुलन के लिये दैनिक जागरण समाचार पत्र का चलाया गया जलदान अभियान निश्चित तौर पर प्रशंसा के योग्य है ।
सिकटी सीओ प्रेम कुमार शर्मा बताते हैं कि जल का संरक्षण एक गंभीर मुद्दा है। इसको बढ़वा देना आवश्यक है। सिकटी प्रखंड में निजी तालाबों को छोड़कर 71 सरकारी तालाब मौजूद हैं । सभी तालाब स्वामियों को जल दान अभियान के माध्यम से पोखर की साफ- सफाई एवं संरक्षण के लिये प्रेरित किया जा रहा है । उन्होंने आगे बताया कि भू-गर्भ जल स्तर का नीचे खिसकना भी एक बड़ी चिंतनीय विषय है। इसे देखते हुए जल का संरक्षण आवश्यक है । साथ ही मनरेगा योजना से तालाब का जीर्णोंद्धार कराने की बात कही।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।