Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेपाल-बंगाल की सीमा पर बेकाबू भीड़ ने खूब किया हंगामा... नारकोटिक्स ब्यूरो ने बिहार के अररिया में पकड़े 14684 बोतल अफीम एल्कलाइड

    Updated: Sun, 14 Sep 2025 05:02 AM (IST)

    Bihar Latest News केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो की टीम ने बिहार के अररिया से 14684 बोतल कोडिन फास्फेट बरामद की है। नेपाल और बंगाल के सीमावर्ती इलाके के एक गांव में छापेमारी के दौरान बेकाबू भीड़ ने इस दौरान जमकर हंगामा किया। ब्यूरो को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से कोडिन फास्फेट बनाकर जौकिहट में भंडारण किया गया है।

    Hero Image
    Bihar Hindi News: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने बिहार के अररिया से 14,684 बोतल कोडिन फास्फेट बरामद की।

    नईदुनिया प्रतिनिधि, नीमच। Bihar News केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो, मध्य प्रदेश की टीम ने बिहार के अररिया जिले में छापा मारकर 14,684 बोतल कोडिन फास्फेट (अफीम एल्कलाइड दर्द निवारक) बरामद किया है। इस दर्द निवारक का प्रयोग कुछ लोग नशा के रूप में भी करते हैं। ब्यूरो को सूचना मिली थी कि अवैध रूप से कोडिन फास्फेट बनाकर उसे बिहार के अररिया जिले के जौकिहट में भंडारण किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टीम वहां दबिश देने पहुंची तो स्थानीय लोगों के भारी विरोध का भी सामना करना पड़ा। जौकिहट में जिस स्थान पर कार्रवाई की गई है, वह स्थान नेपाल और बंगाल के सीमावर्ती क्षेत्र से लगा हुआ है। यहीं कारण है कि इस कार्रवाई को काफी चुनौतीपूर्ण तरीके से पूर्ण किया गया है और बेकाबू भीड़ के विरोध का भी सामना करना पड़ा।

    यहां यह भी बता दें कि चिकित्सकीय उपयोग और दवा निर्माण के लिए अफीम को प्रोसेस करने के बाद अफीम से चार तरह के तत्व अलग किए जाते हैं, इनमें से एक तत्व कोडिन फास्फेट होता है। शासकीय तौर पर अफीम से कोडिन फास्फेट सहित अन्य तत्वों को अलग करने का कार्य शासकीय अफीम एवं क्षारोद कारखाना नीमच और उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में होता है लेकिन यह पूर्ण रूप से शासकीय नियंत्रण और सुरक्षा में होता है। मादक पदार्थ की तस्करी में जुड़े कुछ लोग इसे अवैध रूप से अलग करने का काम करते हैं।