पुलिस और एसएसबी की छापामारी में 205 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ तस्कर गिरफ्तार, CCTV भी बरामद
अररिया के नरपतगंज में पुलिस और एसएसबी ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 205 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। पूछताछ में तस्कर ने संजय यादव नामक एक व्यक्ति को मास्टरमाइंड बताया जिसके घर से पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे और ब्राउन शुगर मापने की मशीन बरामद की है।

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया)। नरपतगंज प्रखंड के बसमतिया थाना पुलिस एवं बेला एसएसबी कैंप के जवानों ने संयुक्त रूप से छापामारी कर 205 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई गुरुवार की शाम गुप्त सूचना पर भारत नेपाल सीमा से सटे बसमतिया थाना क्षेत्र के बेला इंडो नेपाल बार्डर से एक सौ मीटर अंदर भारतीय क्षेत्र में बेला गांव के समीप की गई।
गिरफ्तार तस्कर बसमतिया थाना क्षेत्र के बेला पंचायत के वार्ड आठ निवासी उमेश खतवे उर्फ उमेश शर्मा है। गिरफ्तार तस्कर ने थाना में पूछताछ में ब्राउन शुगर की तस्करी के मास्टरमाइंड बेला वार्ड संख्या आठ निवासी संजय यादव का नाम पुलिस और एसएसबी को बताया।
इसके बाद पुलिस एवं एसएसबी ने गिरफ्तार तस्कर की निशानदेही पर बेला में संजय यादव के घर छापामारी की। जहां से उसके घर में लगे एक डीवीआर, चार सीसीटीवी कैमरा, एलएसडी, एक ब्राउन शुगर मापने वाली मशीन जब्त किया है। हालांकि, छापामारी की भनक लगते ही संजय यादव फरार हो गया।
जानकारी के अनुसार गिरफ्तार तस्कर मजदूर के रूप में संजय यादव का काम करता था। उसने पुलिस को बताया कि ब्राउन शुगर नेपाल के किसी तस्कर को देकर वापस आने के लिए कहा था। बताया कई माह से यह काम कर रहे हैं। इसके एवज में उन्हें मजदूरी मिलती है।
थानाध्यक्ष ने बताया कि तस्कर पैदल ही गुरुवार की शाम ब्राउन शुगर के साथ सीमा पार करने की फिराक में था। जहां पुलिस एवं एसएसबी ने मौके पर पहुंच कर उसको गिरफ्तार करते हुए तलाशी ली। जिसमें उसके पास से ब्राउन शुगर बरामद हुआ।
तस्करी का केंद्र है बेला गांव
बताते चलें कि नरपतगंज के भारत नेपाल सीमा से सटा बेला गांव ब्राउन शुगर, नशीली पदार्थ, नशीली दवाई एवं गांजा तस्करी का मुख्य केंद्र बना हुआ है। इससे पूर्व भी यहां के कई तस्कर को पुलिस एवं एसएसबी ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार ने बताया कि एसएसबी एवं पुलिस की संयुक्त छापेमारी में 205 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद करते हुए एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर ने बेला गांव के ब्राउन शुगर की तस्करी के मास्टरमाइंड संजय यादव का नाम बताया है।
गिरफ्तार तस्कर को मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। बांकी तस्करी के मास्टरमाइंड की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चलाया जा रहा है, जल्द ही उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा। थानाध्यक्ष ने बताया कि संजय यादव के घर से सीसीटीवी, एलसीडी, ब्राउन शुगर मापने वाली मशीन भी बरामद हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।