BPSC Free Coaching: बिहार के इन छात्रों को मिलेगी BPSC की फ्री कोचिंग, तैयारी के लिए जल्द करें अप्लाई
बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने BPSC 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के लिए मुफ्त कोचिंग हेतु अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 19 जुलाई तक बढ़ा दी गई है। इच्छुक उम्मीदवार जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय अररिया में आवेदन कर सकते हैं।

जागरण संवाददाता, अररिया। बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के राज्य अल्पसंख्यक कोचिंग योजना के अंतर्गत नोडल एजेंसी मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय की देखरेख में हज भवन, पटना में बिहार लोक सेवा आयोग की 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा की नि:शुल्क गैर आवासीय ऑनलाइन कोचिंग में भाग लेने के लिए अल्पसंख्यक समुदाय (बौद्ध, सिख, पारसी, ईसाई, मुस्लिम एवं जैन) के अभ्यर्थियों के लिए ऑफलाइन आवेदन की तिथि बढ़ा दी गई है।
आवेदन की तिथि जो 12 जुलाई तक थी, उसे अब बढ़ाकर 19 जुलाई कर दिया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय, अररिया में आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन गैर आवासीय कोचिंग की व्यवस्था दो केंद्रों यथा प्लस टू राजकीय उच्च विद्यालय, अररिया एवं औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) फारबिसगंज में निर्मित अल्पसंख्यक बालक छात्रावास में संचालित की जाएगी।
वैसे अभ्यर्थी जो पूर्व में संघ लोक सेवा आयोग, बिहार लोक सेवा आयोग एवं अन्य राज्यों के लोक सेवा आयोग, बिहार पुलिस अधीनस्थ सेवा आयोग आदि की किसी साक्षात्कार, प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा में सफल हो चुके हों, उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।