रात 11 बजे बजा RJD के कद्दावर नेता का फोन, जान से मारने की मिली धमकी; 100000 रुपये रंगदारी भी मांगी
राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 10 निवासी यासीन अंसारी को मोबाइल पर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में राजद नेता के आवेदन पर स्थानीय थाना में केस दर्ज किया गया हैं। पीड़ित ने बताया है कि वर्तमान में वह राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ट का जिला उपाध्यक्ष है।
संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया)। राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष यासीन अंसारी को मोबाइल पर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगने और जान से मारने की धमकी मिली है। इस संबंध में यासीन ने स्थानीय थाना में शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि 16 अगस्त की रात करीब 11 बजे, जब वह अपने घर में सो रहे थे, तब अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर एक लाख रुपये की मांग की और न देने पर हत्या की धमकी दी। 17 अगस्त को फिर से फोन आया, जिसमें कहा गया कि रुपये नहीं देने पर गंभीर परिणाम भुगतने होंगे।
पीड़ित ने आरोप लगाया है कि मु. हामीद तैय्यबी उर्फ मंटू अंसारी उनकी हत्या की साजिश रच रहा है। थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
मोहिउद्दीननगर में युवा राजद के पूर्व जिलाध्यक्ष के घर फायरिंग
थाना क्षेत्र के रमैया गांव में मंगलवार देर रात बदमाशों ने युवा राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष अमरेश राय के घर हमला कर दिया। कई राउंड फायरिंग की। पूरी घटना की तस्वीर सीसीटीवी में कैद है। अमरेश राय का आरोप है कि बदमाश उनकी हत्या की नीयत से आए थे। हालांकि पुलिस इसे आपसी विवाद बता रही है।
पुलिस ने दो को हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ की जा रही। इधर, एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने फायरिंग को आपसी रंजिश का परिणाम बताया। कहा कि तेज नारायण राय अमरेश राय के चाचा हैं, जिसके द्वारा फायरिंग की गई।
बताया जाता है कि कुछ युवक पिस्टल लेकर अमरेश राय के घर पहुंचे। फायरिंग करते हुए उन्हें घर से निकलने को कहा। कई राउंड फायरिंग का वीडियो फुटेज में मिला है।
घर के आगे लगी स्कॉर्पियो को हमलावरों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। डीएसपी ने कहा कि वीडियो की सत्यता खंगाली जा रही। मामले में अमरेश राय ने थाने में आवेदन दिया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।