3 PAK Terrorists in Bihar: हर संदिग्ध पर पैनी नजर, गांव-गांव में खोजे जा रहे 3 पाक आतंकी... अररिया, किशनगंज और सुपौल में नेपाल सीमा पर सुरक्षा बल ALERT
3 PAK Terrorists in Bihar बिहार में जैश ए मोहम्मद के तीन पाकिस्तानी आतंकियों के घुसपैठ की सूचना के बाद भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है। अररिया से 110 किमी सुपौल से 70 किमी और किशनगंज से 79 किमी लगने वाली नेपाल की सीमा से सटे सभी थानों को तीनों आतंकियों की तस्वीर भेजी गई है। सुरक्षा बलों के साथ ग्रामीण चौकीदारों को भी अलर्ट किया गया।

जागरण टीम, अररिया। 3 PAK Terrorists in Bihar नेपाल के रास्ते तीन पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की सूचना के बाद सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस अलर्ट पर है। सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी बढ़ा दी गई है। किशनगंज, अररिया और सुपौल में नेपाली से लगने वाले सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। नेपाल की खुली सीमा किशनगंज से 79 किलोमीटर, सुपौल से 70 किमी और अररिया से 110 किमी लगती है। गुरुवार से शुरू हुए इस सघन जांच अभियान में सुरक्षा कर्मी अतिरिक्त सतर्कता बरत रहे हैं। सीमा पर हर आने-जाने वाले की बारीकी से जांच की जा रही है।
पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान परस्त जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े तीन आतंकियों मो उस्मान, आदिल हुसैन और हसनैन अली के बिहार में प्रवेश की आशंका है। इसे देखते हुए गांवों में चौकीदारों को भी अलर्ट किया गया है कि संदिग्ध के दिखने पर सूचना संबंधित थाना को दें। सभी थानों को तीनों आतंकियों की तस्वीर भी भेजी गई है।
अररिया जिले के बथनाहा स्थित एसएसबी 56वीं बटालियन द्वारा सीमा क्षेत्र और आसपास के बाजारों में जांच की जा रही है। बथनाहा के बीरपुर चौक पर जोगबनी एवं बीरपुर की ओर जाने वाले वाहनों की तलाशी ली गई। वाहन चालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सामान की जांच अवश्य करें, ताकि कोई विस्फोटक सामग्री न ले जाई जा सके।
फारबिसगंज और नरपतगंज प्रखंड के पथरदेवा, फुलकाहा कोशिकापुर बोर्डर, मानिकपुर, पथराहा, घुरना, डुमरबन्ना, बसमतिया और बेला में एसएसबी की 56वीं बटालियन सक्रिय है। सिकटी और कुर्साकांटा से सटी सीमा पर एसएसबी की 52वीं बटालियन भी मुस्तैद है।
गुरुवार की रात बथनाहा में एक बस की जांच के दौरान 47 लाख 49 हजार पांच सौ रुपये और नशीली दवा बरामद की गई। बस पूर्णिया से वीरपुर जा रही थी। इस दौरान एसएसबी और पुलिस की टीम ने नाकेबंदी कर बस की जांच की, लेकिन आरोपित नहीं पकड़े जा सके। कई स्थानों से स्मैक और गांजा भी बरामद हुआ।
अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया कि सीमावर्ती क्षेत्रों में एसएसबी और पुलिस पूरी तरह अलर्ट हैं। सामान की जांच और संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। बस से बरामद राशि के मामले में सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। संभावना है कि राशि फारबिसगंज में रखी गई हो। जांच जारी है।
सुपौल में एसएसबी भीमनगर, शैलेशपुर समेत सभी प्रमुख पोस्टों पर वाहनों और यात्रियों की गहन तलाशी ली जा रही है। यात्रियों के आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्रों की भी जांच की जा रही है। एसएसबी के द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश शर्मा ने बताया कि सामान्य स्थिति में भी सीमा पर जवान 24 घंटे अलर्ट रहते हैं लेकिन तीन आतंकियों के बिहार में प्रवेश की सूचना से अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।