200 किलो गांजा लेकर बिहार आ रहे थे कुछ लोग... नेपाल की सीमा लांघते पकड़ी गई नशे की बड़ी खेप; सशस्त्र सीमा बल ने बिछाया जाल
Bihar News भारत-नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल ने जाल बिछाकर बुधवार को 200 किलोग्राम गांजा जब्त किया है। बिहार के अररिया में यह नशे की खेप पकड़ी गई है। सुरक्षा बल ने जब्त गांजा को आवश्यक औपचारिकता के बाद जोगबनी थाना पुलिस को सौंप दिया है। जबकि तस्कर भाग निकले।
संवाद सूत्र, जोगबनी (अररिया)। Bihar News भारत-नेपाल सीमा पर तैनात 56वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल की टीम को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली। टीम ने सूचना पर दो क्विंटल (दो सौ किलो) गांजा को जब्त किया। एसएसबी की इस कार्रवाई में तस्कर फरार हो गया। उक्त कार्रवाई समवाय जोगबनी के बीओपी तेलयारी कार्यक्षेत्र के कोचगामा गांव के पास की है। जहां विशेष नाका टीम ने नेपाल से भारत लाई जा रही 200 किलो गांजा की खेप जब्त कर लिया।
वहीं जवानों को देख तस्कर समान फेंक फरार हो गया। जानकारी के अनुसार यह कार्रवाई सीमा स्तंभ संख्या 183 के पास, भारत सीमा से करीब 100 मीटर अंदर की गई। एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि जब्त गांजा को आवश्यक औपचारिकता के बाद जोगबनी थाना पुलिस को सौंप दिया गया है। पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी चौकसी
भारत-नेपाल के अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर दोनों देश के सुरक्षा अधिकारी व जवान सतर्क हैं। इसी कड़ी में एसएसबी कमांडेंट महेंद्र प्रताप की पहल पर एसएसबी 52वीं वाहिनी सी कंपनी सिकटी तथा नेपाल एपीएफ़ के अधिकारियों ने सीमा प्रबंधन तथा सुरक्षा से संबंधित कई बिंदुओं पर चर्चा की। साथ हीं सिकटी कंपनी के सहायक उप निरीक्षक रमेश चंद्र तथा नेपाल एपीएफ के निरीक्षक खगेन्द्र छापवगेन्द्र की संयुक्त टीम ने जवानों के साथ संयुक्त पेट्रोलिंग कर नो मेंस लैंड स्थित पिलरों का जायजा लिया। सीमा पर सभी आनेजाने वालों की बारीकी से जांच की जा रही थी। इसके बाद दोनों देश के सुरक्षा अधिकारी ने सीमा स्तंभ संख्या 160 से 161 तक लगभग चार किमी के एरिया में संयुक्त गश्ती चलाकर सीमा सुरक्षा का जायज़ा लिया।
सीमा की सुरक्षा को लेकर अराजक तत्व से निपटने, सीमा से अवैध सामानों की तस्करी व रोकथाम तथा दोनों देश की सुरक्षा के दृष्टिकोण से संभावित खतरों से बचने के लिए सीमा की महत्वपूर्ण जानकारियां एक दूसरे से साझा की। अधिकारियों ने बताया कि भारत-नेपाल का खुला बार्डर होने के नाते सीमा पर हर आने जाने वालों पर नजर रखना कठिन होता है। इसीलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नेपाल पुलिस व भारतीय जवान के सहयोग से हीं ऐसे खतरों से बचाया जा सकता है। इस पेट्रोलिंग में एसएसबी की ओर बलबीर सिंह, सौरभ कुमार पांडे, राजेश कुमार प्रसाद तो एपीएफ नेपाल से चक्र बहादुर बस्नेत, देवेंद्र राजवंशी, कौशल खत्री सहित अन्य कार्मिक शामिल रहे।
राजद नेता से मांगी एक लाख रंगदारी
राजद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला उपाध्यक्ष रामपुर दक्षिण वार्ड संख्या 10 निवासी यासीन अंसारी को मोबाइल पर एक लाख रुपया की रंगदारी मांगने एवं जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। मामले में राजद नेता के आवेदन पर स्थानीय थाना में केस दर्ज किया गया हैं। पीड़ित ने बताया है कि वर्तमान में वह राष्ट्रीय जनता दल अल्पसंख्यक प्रकोष्ट का जिला उपाध्यक्ष है। विगत 16 अगस्त को करीब 11 बजे रात्रि में वह अपने घर मे सोया था। तभी उसके मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति के द्वारा फोन कर उससे एक लाख रूपये की मांग की गई और रूपया नहीं देने पर हत्या की धमकी दी गई।
17 अगस्त को दिन में 10:55 बजे काल करके बोला गया कि तुमको कई बार कह चुका हूं कि एक लाख रूपया पहुंचा दो। जब पूछा कि आप कहां से बोल रहे हैं, मुझे रूपया कहां पहुंचाना हैं। तब वह व्यक्ति बोला कि तुम मो. हामीद तैय्यबी उर्फ मन्टू अंसारी को तुरंत रूपया पहुंचा दो नहीं तो तुम्हारी हत्या करवा देंगे। दर्ज केस में उसको मुखिया उरफान का बाडीगार्ड बनने एवं धमकी देने का भी पीड़ित ने जिक्र किया है। आवेदन में पीड़ित ने हामीद तैय्यबी उर्फ मंटू अंसारी पर हत्या कराने की षड्यंत्र रचने का आरोप लगाया है। मामले में पूछे जाने पर थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने आवेदन के आलोक में केस दर्ज करने की बात कही है। थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।