Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आतंकवादी के शक में पुलिस ने अग्निवीर को ट्रेन से उतारा... महिला के कहने पर एक्शन, बिहार के अररिया का रहने वाला है युवक

    Updated: Sat, 30 Aug 2025 11:15 PM (IST)

    Bihar News आतंकवादी होने के शक में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिहार के अररिया के रहने वाले एक अग्निवीर को चलती ट्रेन से उतार लिया। कोच में साथ में सफर कर रही एक महिला की शिकायत पर पुलिस ने यह एक्शन लिया। उसकी गतिविधियां संदिग्ध बताई गईं थीं। बाद में जांच-पड़ताल के बाद युवक को पुलिस ने छोड़ दिया।

    Hero Image
    Bihar News: आतंकवादी के शक में उत्तर प्रदेश पुलिस ने बिहार के अररिया के अग्निवीर को ट्रेन से उतार लिया।

    जागरण संवाददाता, अररिया/बस्ती। Bihar News पठानकोट के मिरथल में तैनात अग्निवीर को आतंकी होने के शक में सुरक्षाबल के जवानों ने ट्रेन से उतार लिया। गहन जांच के बाद युवक के अग्निवीर होने की पुष्टि होने पर उसे सम्मान के साथ भेज दिया। ट्रेन में सफर कर रही महिला ने गतिविधियों के आधार पर शिकायत की थी। अग्निवीर बिहार के अररिया जिले का रहने वाला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) की संयुक्त टीम ने कटिहार से अमृतसर जाने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस में शनिवार दोपहर दो बजकर 29 मिनट पर तलाशी अभियान चलाया। बोगी संख्या एस-4 के 51 नंबर बर्थ पर सवार यात्री 22 वर्षीय दीपक कुमार झा पुत्र विनोद कुमार निवासी चकला थाना नरपतगंज, जिला अररिया, बिहार को सुरक्षाबल के जवानों ने नीचे उतार लिया।

    टीम ने बताया कि उसके बारे में आतंकी होने की सूचना पर जांच की जानी है। युवक ने बताया कि वह 2024 बैच का अग्निवीर सैनिक है और पठानकोट के मिरथल में तैनात है। छानबीन में पुष्टि होने के बाद अग्निवीर को छोड़ दिया गया।

    बताया गया कि ट्रेन के उसी कोच में यात्रा कर रही एक महिला ने 139 पर फोन कर युवक के संदिग्ध होने की जानकारी दी थी। आरपीएफ निरीक्षक राशिद बेग मिर्जा ने बताया कि यह एक सामान्य संदेह था और युवक को पूरी तरह से जांचने के बाद उसे जाने दिया गया।