Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Government: बिहार सरकार की 2,10,000 रुपये वाली स्कीम... इन महिलाओं को मिलेगा लाभ, BPM ने दी डिटेल

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 03:46 PM (IST)

    मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना (Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana 2025) के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत महिलाओं को रोजगार के लिए 2 लाख 10 हजार रुपये तक की वित्तीय सहायता मिलेगी। जीविका दीदी के साथ अन्य महिलाएं भी योजना का लाभ ले सकती हैं। प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

    Hero Image
    ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के साथ-साथ शहरी क्षेत्र की महिलाओं को मिलेगा योजना का लाभ

    संवाद सूत्र, सिकटी, (अररिया)। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना (Bihar Mukhyamantri Mahila Rojgar Yojana 2025) का शुभारंभ होने के बाद आवेदन लेने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। प्रखंड क्षेत्र में ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों स्तर से आवेदन लिए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रखंड परियोजना प्रबंधक समीउल हसन ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना अंतर्गत सभी महिलाओं को रोजगार के लिए दस हजार रुपये की प्रथम किस्त दी जाएगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं के रोजगार की स्थिति को देखते हुए कुल दो लाख दस हजार रुपये तक की राशि हस्तांतरित की जा सकती है।

    साथ ही, उन्होंने बताया कि जीविका दीदी (Jeevika Didi Bihar 2025) के अलावा अन्य महिलाएं भी इस योजना का लाभ ले सकती हैं। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को समूह में जुड़ना आवश्यक होगा।

    बीपीएम ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं के साथ-साथ शहरी क्षेत्र की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। बताया कि ग्राम संगठन स्तर पर कम्युनिटी मोबाइलाइजर द्वारा आवेदन भराया जा रहा है। बताया कि किसी को भी किसी भी प्रकार का कोई राशि नहीं देनी है।

    जानकारी देते हुए बीपीएम ने बताया कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से संबंधित आवेदन तथा उससे संबंधित परेशानियों को लेकर प्रखंड स्तरीय कंट्रोल रूम की स्थापना कर दी गई है। प्रखंड के सभी ग्राम संगठन आवेदन संग्रह केंद्रों पर आवेदन संग्रह करने के लिए निर्देशित किया गया है।

    बीडीओ परवेज आलम ने कहा कि महिला संवाद में महिलाओं के द्वारा जो भी अपेक्षाएं दी गई थीं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उसको पूरा किया है।

    उन्होंने कहा कि महिलाओं ने महिला संवाद में रोजगार की मांग की थी। महिलाओं की इसी आकांक्षा को पूरा करने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की परिकल्पना की इसका शुभारंभ हुआ हैं। मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना न केवल महिलाओं के लिए एक अवसर है।

    यह भी पढ़ें- Bihar Government Scheme: जीविका दीदियों के खाते में आएंगे 10 हजार, रोजगार योजना के लिए आवेदन शुरू