Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Government Job: सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका, इस विभाग में जल्द होगी 18 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती

    Updated: Mon, 02 Dec 2024 09:47 AM (IST)

    स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने सदर अस्पताल परिसर में 21 करोड़ 67 लाख की लागत से बने मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही डॉक्टरों की कमी को पूरा करने के लिए 2969 लैब टेक्नीशियन और 15 हजार 531 स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही उन्होंने 880 दंत चिकित्सकों की नियुक्ति प्रारंभ होने की भी जानकारी दी।

    Hero Image
    लैब टेक्नीशियन और स्वास्थ्य कर्मियों की जल्द होगी नियुक्ति

    संवाद सूत्र, अररिया। केंद्र में नरेंद्र मोदी व बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही डबल इंजन की सरकार में सूबे की स्वास्थ्य व्यवस्था में बेहतर सुधार हुआ है। वर्ष 2005 से पहले सदर अस्पताल में महज दो तरह की दवा भी मरीजों को मुश्किल से मिलती थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वर्तमान की डबल इंजन सरकार में जिले के सदर अस्पतालों में 341, अनुमंडल अस्पताल में 26 व गांव के हेल्थ एंड बैलनेस सेंटर में 91 तरह की दवा मरीजों को दी जा रही है। उक्त बातें बिहार सरकार के कृषि व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अररिया सदर अस्पताल परिसर में बने मातृ एवं शिशु अस्पताल के उद्घाटन के दौरान कही।

    अररिया के 14 और किशनगंज के आठ एचडब्ल्यूएस का हुआ शिलान्यास

    स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने रविवार को सदर अस्पताल परिसर में 21 करोड़ 67 लाख की लागत से बने मातृ एवं शिशु अस्पताल का उद्घाटन किया।

    इस दौरान मंत्री ने सदर अस्पताल परिसर में बने कार्यक्रम स्थल से फारबिसगंज अनुमंडल में एक करोड़ 16 लाख की लागत से बने एमएनसीयू (मातृ एवं शिशु अस्पताल) का उद्घाटन सहित अररिया जिलान्तर्गत 14 और किशनगंज जिलान्तर्गत आठ हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास भी किया।

    स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि केंद्र व राज्य में चल रही डबल इंजन की सरकार स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने में लगी है। वर्ष 2005 से पहले जिले के सदर अस्पताल भी क्रियाशील नहीं थे, वर्तमान में गांव में संचालित स्वास्थ्य उपकेंद्र भी क्रियाशील हो चुके हैं।

    स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर भी चिकित्सक व जीएनएम की नियुक्ति की गई है। पहले की अपेक्षा स्वास्थ्य विभाग में बेहतर सुधार हुआ है। अब छोटे-छोटे अस्पतालों में भी मरीज आसानी से स्ट्रेचर पर चिकित्सक तक पहुंच सके, इसके लिए रैंप का निर्माण कराया गया है।

    2969 लैब टेक्नीशियन व 15,531 स्वास्थ्य कर्मियों की होगी नियुक्ति

    स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने चिकित्सकों की कमी पर कहा कि सरकार को पता है कि सदर अस्पताल में बेहतर भवन का निर्माण तो कराया गया है, लेकिन यहां अब भी चिकित्सकों की कमी है।

    चिकित्सकों की कमी को दूर करने के लिए सरकार चरणबद्ध रूप से कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि जल्द ही सदर अस्पताल में 2969 लैब टेक्नीशियन और 15 हजार 531 स्वास्थ्य कर्मियों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने बताया कि 880 दंत चिकित्सकों की भी सरकार द्वारा नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

    सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि सूबे में नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बेहतर कार्य हो रहा है। उन्होंने स्वास्थ्य मंत्री से गैयारी में आवंटित जमीन पर मेडिकल कालेज बनाने की दिशा में पहल करने की मांग की।

    कार्यक्रम से पूर्व स्वास्थ्य मंत्री व मंचासीन अतिथियों का सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप और अन्य चिकित्सकों ने बुके और प्रतीक चिन्ह देखकर स्वागत किया।

    इस मौके पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह, नरपतगंज विधायक जयप्रकाश यादव, सिकटी विधायक विजय कुमार मंडल, फारबिसगंज विधायक विद्यासागर केसरी उर्फ मंचन केसरी, रानीगंज विधायक अचमित ऋषिदेव, जिला परिषद अध्यक्ष आफताब अजीम, भाजपा जिलाध्यक्ष आदित्य झा, परशुराम सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय झा आदि मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें

    Bihar Government Jobs: शिक्षा मंत्री ने दी बड़ी खुशखबरी, एक्स-रे टेक्नीशियन के पदों पर होगी बंपर भर्ती

    'बिहार को PM मोदी ने दिए 275 हजार करोड़', उप मुख्यमंत्री का दावा, बोले- अब इस जिले को जल्द मिलेगी बड़ी सौगात

    comedy show banner
    comedy show banner