Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बाबू वीर कुंवर का विजयोत्सव दिवस मनाया गया

    By JagranEdited By:
    Updated: Fri, 24 Apr 2020 06:17 AM (IST)

    अररिया। गुरुवार को शहर स्थित शिवपुरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थानीय परिसर काय ...और पढ़ें

    Hero Image
    बाबू वीर कुंवर का विजयोत्सव दिवस मनाया गया

    अररिया। गुरुवार को शहर स्थित शिवपुरी में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के स्थानीय परिसर कार्यालय में स्वतंत्रता संग्राम के महान योद्धा बाबू वीर कुंवर सिंह का विजयोत्सव दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी परिषद के पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रमुख सह सिडिकेट सदस्य प्रोफेसर एमपी सिंह ने बाबू कुंवर सिंह के तैल्य चित्र पर दीप जलाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कोरोना महामारी के मद्देनजर इस बार बाबू कुंवर सिंह विजयोत्सव दिवस को सादगीपूर्वक वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए मनाया गया। इस अवसर पर प्रोफेसर सिंह ने कहा कि 1857 ई. के इस विद्रोह को भारत के प्रथम स्वतंत्रता आंदोलन के रूप में माना जाता है। आज ही के दिन 23 अप्रैल को वीर कुंवर सिंह ने जगदीशपुर स्थित अपने किले पर अंग्रेजों को हराकर अपना अधिकार फिर से प्राप्त किया था। इसलिए आज के दिन को विजयोत्सव दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि आजादी के कई दशकों बाद तक तक बाबू कुंवर सिंह तथा अन्य स्वतंत्रता सेनानियों की वीर गाथाओं को दबाने की साजिश की गई, जिसका परिणाम यह हुआ कि जो वीर शहीद वास्तव में स्मरणीय होने चाहिए । उन्हें भुला दिया गया। प्रोफेसर सिंह ने बाबू वीर कुंवर सिंह की व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा करते हुए राष्ट्रवाद की परिकल्पना एवं उसके निहितार्थ पर विशेष बल दिया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता, अखंडता तथा स्वाभिमान के प्रतिमूर्ति के रूप में उन्हें हमेशा याद रखा जाएगा। हमारी युवा पीढ़ी को बाबू कुंवर सिंह से देशभक्ति का सीख ले कर मां भारती और समाज की सेवा में पूर्ण निष्ठा और पवित्रता के साथ लग जाना चाहिए। वीडियो कांफ्रेंस में जिला संयोजक दीपक कुमार मंडल, विकास कुमार मंडल, गणपति झा, पशुपति कुमार झा, अजीत रंजन, अंकित कुमार, सहित दर्जनों परिषद सदस्य उपस्थित थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें